Loading election data...

Bihar Lockdown: पटना में lockdown के नियम बदले, फल-सब्जी की दुकानों को भी करना होगा इन शर्तों का पालन…

Lockdown In Bihar पटना: पटना जिले में फल, सब्जी, मंडी व मांस-मछली की दुकानें शाम में नहीं खुलेंगी. ये दुकानें अब सुबह छह से दस बजे तक ही खोली जा सकती हैं. शाम को इन दुकानों को खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन दुकानों पर लग रही भीड़ व कोरोना के फैलाव के खतरे को लेकर नया नियम बनाया गया है. हालांकि, शेष सभी दुकान व प्रतिष्ठान पूर्व के नियमों के तहत दस बजे दिन से छह बजे शाम तक खोले जा सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2020 12:37 PM

Lockdown In Bihar पटना: पटना जिले में फल, सब्जी, मंडी व मांस-मछली की दुकानें शाम में नहीं खुलेंगी. ये दुकानें अब सुबह छह से दस बजे तक ही खोली जा सकती हैं. शाम को इन दुकानों को खुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन दुकानों पर लग रही भीड़ व कोरोना के फैलाव के खतरे को लेकर नया नियम बनाया गया है. हालांकि, शेष सभी दुकान व प्रतिष्ठान पूर्व के नियमों के तहत दस बजे दिन से छह बजे शाम तक खोले जा सकते हैं

छह सितंबर तक प्रभावी रहेगा नया नियम

यह नियम छह सितंबर तक प्रभावी रहेगा. विदित हो कि अभी तक फल-सब्जी, मांस-मछली की दुकानें व मंडी को सुबह के साथ ही अपराह्न तीन से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी गयी थी.

Also Read: Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates: बिहार में संक्रमण पर लग रहा लगाम, 80 प्रतिशत के करीब पहुंची रिकवरी रेट, मिले 2238 नए मामले…
मजिस्ट्रेट व पुलिस को दी गयी है निगरानी की जिम्मेदारी

इन नये नियम का पालन कराने व निगरानी रखने की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट व स्थानीय पुलिस को दी गयी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि फल, सब्जी, मांस-मछली की दुकानों को शाम में खुलने नहीं दिया जाये. अगर इस तरह की दुकानों को कोई खोलता है, तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के लिए जारी होगी गाइडलाइन

परिवहन विभाग लॉकडाउन के बाद पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के परिचालन को लेकर एक नयी गाइडलाइन तैयार कर रहा है. इसका पालन हर वाहन चालक को कोरोना काल के बाद भी करना होगा. साथ ही राज्य भर के सभी स्कूल बसों, ऑटो या ऐसी गाड़ियां जो स्कूल में बच्चों को ले जाने का काम करती हैं, उनके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

नगर सेवा की बसों पर विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी डीटीओ व यातायात पुलिस को…

विभाग नगर सेवा की बसों पर विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी डीटीओ व यातायात पुलिस को सौंपने वाली है. गाड़ियों की कमियों के साथ-साथ बसों को कब सैनिटाइज किया गया है. इसकी जानकारी भी ली जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version