Patna University : वार्ता के लिए पदाधिकारियों का इंतजार करते रहे कर्मचारी, कहा-आगे भी जारी रहेगी तालाबंदी
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही. कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी संघ सोमवार को पूरे दिन विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता का इंतजार करते रहे. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि कर्मी पूरे दिन बातचीत का इंतजार करने के बावजूद विश्वविद्यालय के किसी भी पदाधिकारी ने इनकी सुध तक नहीं ली. उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को हुई बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित की गयी टीम ने मांगों की प्रोसीडिंग सौंपने की बता कही थी, मगर अब तक मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की गयी है. कर्मचारी संघ ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तालाबंदी आगे भी जारी रहेगी. कर्मचारी संघ ने कहा कि मंगलवार को भी बंदी के साथ ही कुलपति आवास के समक्ष भी धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से अनुकंपा पर नियुक्ति करने, बकाये एरियर का भुगतान करने, सीनेट में एक प्रतिनिधि को बढ़ाकर पांच करने और सिंडिकेट में एक को शामिल करने सहित अन्य मांगें विश्वविद्यालय प्रशासन से की जा रही हैं.परीक्षा आयोजित नहीं कराने को लेकर प्राचार्य को किया शोकॉज
पटना विश्वविद्यालय की ओर से छह दिसंबर को परीक्षा आयोजित नहीं कराने को लेकर पटना सायंस कॉलेज और पटना कॉलेज के प्राचार्य को विश्वविद्यालय की ओर से शोकॉज किया गया है. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन ठाकुर और पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा को शोकॉज किया गया है. पत्र में दोनों कॉलेज के प्राचार्य को दो दिनों के अंदर उचित जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं देने पर प्राचार्यों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बता कही गयी है. पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा तालाबंदी करने और छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं करायी जा सकती थी. वहीं पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा ने बताया कि परीक्षा हॉल के बाहर ही बड़ी संख्या में कर्मचारी और छात्र तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे ऐसी स्थिति में परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूछे गये सवाल और वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जायेगा.हड़ताल और तालाबंदी को लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्यों की बुलायी बैठक
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से जारी हड़ताल और तालाबंदी की स्थिति से निबटने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, विभाग अध्यक्षों और डीन को मंगलवार को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक कुलपति रेसिडेंशियल ऑफिस में 11:30 बजे से आयोजित की जायेगी. बैठक में सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर क्लास और परीक्षा आयोजित कराने को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में सभी शिक्षकों की रायशुमारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है