Loading election data...

मकान में ताला जड़ गये वाराणसी, उड़ाये चार लाख की संपति

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़कर कर चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:02 AM

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बंद मकान का ताला तोड़कर कर चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा गांव में हुई है. मूलत: सालिमपुर निवासी पीड़ित दीनानाथ ठाकुर ने बताया कि मरचा गांव में रह कर घर बनवा रहे हैं. परिवार के साथ 13 मई को वाराणसी में दर्शन पूजन के लिए घर में ताला बंद कर गये थे. वहां से बुधवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट और कमरों का ताला टूटा है. घर का सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने कमरे में रखी आलमीरा को तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ एक लाख 15 हजार रुपये चोरी कर लिया है. पीड़ित के अनुसार चोरी गये सामान में सोने का मांगटीका पांच ग्राम, मंगलसूत्र 10 ग्राम, झुमका 10 ग्राम, अंगूठी 10 ग्राम, दो जोड़ी पायल के साथ अन्य कीमती सामान कपड़े और अन्य सामान शामिल हैं. जो चार लाख रुपये से भी अधिक के हो सकते हैं. पीड़ित ने चोरी की घटना की सूचना बाइपास थाना की पुलिस को दी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन की. पीड़ित ने आशंका जतायी है, कि गांव में सक्रिय नशेड़ियों के गिरोह ने रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. ग्रामीण की माने तो गांव में बदमाशों को एक गिरोह सक्रिय है,जो बंद मकानों को लगातार टारगेट बना रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है. एक दिन पहले चौक थाना के लल्लू बाबू के कूंचा मुहल्ला से भी लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version