लोको पायलट के बंद घर का ताला तोड़ 10 लाख की चोरी

patna news: खगौल. थाना क्षेत्र के चक्रदाहा स्थित रेलकर्मी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान ताला तोड़ चोरों ने करीब 10 लाख के जेवरात व नकद रुपये चोरी कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:18 AM

खगौल. थाना क्षेत्र के चक्रदाहा स्थित रेलकर्मी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान ताला तोड़ चोरों ने करीब 10 लाख के जेवरात व नकद रुपये चोरी कर लिया. चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गये. इस संबंध में मकान मालिक के रिश्तेदार ने थाने में चोरों की लिखित शिकायत दी है. मकान मालिक पप्पू कुमार के ससुर बिहटा कटेसर निवासी उमेश पंडित ने बताया कि चक्रदाहा निवासी पप्पू कुमार मेरे दामाद हैं वह तेलंगाना में रेलवे में लोको पायलट हैं. परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं. घर में ताला बंद रहता है. बुधवार की सुबह बेटी ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गयी है जाकर देखिए. मैं वहां पहुंच कर देखा घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था. अंदर कमरे में रखी आलमारी व बक्सा का ताला टूटा हुआ है. और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी. 10 हजार नकद चोरी कर लिया. उन्होंने बताया घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version