कैंपस : यूजीसी नेट में तर्क आधारित सवालों ने उलझाया
यूजीसी नेट परीक्षा मंगलवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गयी. अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्न के स्तर सामान्य रहे, जिसमें आधिकारिक प्रश्न अर्थात मिलान करने वाले पूछे गये.
-ग्रामीण इलाके में परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
संवाददाता, पटनायूजीसी नेट परीक्षा मंगलवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गयी. अभ्यर्थियों के अनुसार प्रश्न के स्तर सामान्य रहे, जिसमें आधिकारिक प्रश्न अर्थात मिलान करने वाले पूछे गये. बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ प्रश्न तर्क आधारित पूछे गये थे, जिन्हें हल करने में अधिक समय लगा. वहीं दानापुर कैंट रोड स्थित डीएवी से परीक्षा देकर लौट रहे विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा सेंटर दूर होने की वजह से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में परीक्षा सेंटर होने से भी विद्यार्थियों काफी देर तक जाम का सामना करना पड़ा. पेपर वन में डीआइ से पांच प्रश्न वहीं चार प्रश्न कंप्यूटर और पांच प्रश्न गणित विषय से पूछे गये. तार्किक क्षमता व इतिहास सहित फिजिक्स केमिस्ट्री से पूछे गये सवालों ने भी विद्यार्थियों को काफी उलझाया. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है