25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा में दो फाड़ के बाद अब पटना में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, चाचा पारस को दिखाया कटप्पा, बाहुबली बताये गये चिराग

लोजपा के अंदर चल रहे घमासान के बीच अब पोस्टर वार चालू हो गया है. राजधानी पटना के कई चौराहे पर अब पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बेहद फिल्मी अंदाज में बनाए गए इन पोस्टरों में बाहुबली और कटप्पा को दिखाया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर अभी चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान का दो खेमा बना है. इस पोस्टर में चिराग को बाहुबली तो पशुपति पारस को कटप्पा की भूमिका में दिखाया गया है.

लोजपा के अंदर चल रहे घमासान के बीच अब पोस्टर वार चालू हो गया है. राजधानी पटना के कई चौराहे पर अब पोस्टर लगाए जा रहे हैं. बेहद फिल्मी अंदाज में बनाए गए इन पोस्टरों में बाहुबली और कटप्पा को दिखाया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर अभी चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान का दो खेमा बना है. इस पोस्टर में चिराग को बाहुबली तो पशुपति पारस को कटप्पा की भूमिका में दिखाया गया है.

पटना के सड़क किनारे कटप्पा और बाहुबली के पोस्टर चिराग खेमे के द्वारा लगाए जाने की बात कही जा रही है. इसपर चिराग खेमें में रहे लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की फोटो भी लगी है. इसके जरिये चिराग के पीठ पर खंजर भोंकने जैसे संदेश दिये जा रहे हैं.वहीं पारस गुट ने अब पार्टी के पोस्टर से चिराग को आउट कर दिया है.

पोस्टर वॉर का यह खेल तब से शुरू है जबसे पार्टी में बगावत हुई. लोजपा ऑफिस के बाहर सभी बागी सांसदों के पोस्टरों पर मुंह पर कालिख भी पोत दी गई थी. बता दें कि हाल में ही लोजपा के अंदर बड़ी टूट हुई है. पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग का साथ छोड़ दिया है. वहीं पर चिराग को हटाकर अब पशुपति कुमार पारस को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है.

लोकसभा में लोजपा के संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अब रामविलास पासवान के भाई व सांसद पशुपति कुमार पारस ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी कब्जा जमा लिया है. गुरुवार को पटना के कंकड़बाग स्थित लोजपा के सांसद चंदन सिंह व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आवास पर पारस गुट की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. करीब पौने एक बजे दोपहर से बैठक शुरू हुई. लगभग दो घंटे के बाद पशुपति कुमार पारस को निर्विरोध लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav 2021: M2 मॉडल के EVM से कराया जाएगा बिहार पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग के लिए बनी चुनौती

बैठक में सांसद महबूब अली कैसर, वीणा सिंह, चंदन सिंह और पारस मौजूद रहे. पारस गुट की ओर से बताया गया कि बैठक में विभिन्न प्रदेशों व जिलों से आये 71 कार्यकारिणी सदस्यों ने समर्थन किया और बगैर किसी विवाद के सबने सर्व सम्मति से पारस को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें