चिराग आज करेंगे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लोजपा के अंदर जारी है चाचा- भतीजा में शह-मात का खेल

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान व उनके चाचा पशुपति कुमार पारस में अभी शह-मात का खेल जारी है. चिराग पासवान ने रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. इसमें अपने समर्थकों के साथ वर्तमान परिस्थिति में लोजपा में उपजे विवाद पर चर्चा होगी. इसके बाद चिराग अपने समर्थकों की राय पर अपने आगे ही रणनीति तय करेंगे. वहीं उन्होंने शनिवार को अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की और संसदीय दल के नेता चयन पर अपना पक्ष रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2021 7:33 AM

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान व उनके चाचा पशुपति कुमार पारस में अभी शह-मात का खेल जारी है. चिराग पासवान ने रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. इसमें अपने समर्थकों के साथ वर्तमान परिस्थिति में लोजपा में उपजे विवाद पर चर्चा होगी. इसके बाद चिराग अपने समर्थकों की राय पर अपने आगे ही रणनीति तय करेंगे. वहीं उन्होंने शनिवार को अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की और संसदीय दल के नेता चयन पर अपना पक्ष रखा.

पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन बुलाया

इधर, शनिवार को ही पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर बताया कि बतौर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा करते हैं. नयी कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर कुल आठ सदस्यों के नाम तय किये गये हैं. पारस ने कहा कि आगे एक दो दिनों में अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा होगी.

प्रिंस राज व सांसदों को मिली जिम्मेदारी

लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पारस की ओर से घोषित नयी कार्यकारिणी में सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीणा सिंह व पूर्व विधायक सुनीता शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. सांसद चंदन सिंह, सांसद प्रिंस राज को राष्ट्रीय महासचिव, संजय सर्राफ को राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता, रामजी सिंह को राष्ट्रीय महासचिव और विनोद नागर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व सांसद वीणा देवी, अनिल चौधरी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक रणवीर सिंह, विशेश्वर सिंह और डा उषा शर्मा को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा दो अन्य सहित कुल 16 सदस्य बनाये गये हैं.

Also Read: लोजपा में घमासान के बीच प्रिंस राज पर पारस और चिराग की नजर, जिधर पलटे बदल जायेगी बाजी
तो अवैध होगी चिराग की बैठक

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर चिराग गुट की ओर से काफी तैयारी की जा रही है. समर्थकों को दिल्ली बुलाने व पार्टी पर अपनी पकड़ बनाये रखने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. इधर, पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया ताकि चिराग की ओर से आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को अवैध करार दिया जा सके.

चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार

दोनों पक्षों की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग में अपनी दावेदारी पेश की जा चुकी है. अब दोनों पक्षों को केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है. चुनाव आयोग के निर्णय या निर्देश के बाद ही दोनों पक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दावेदारी पर आगे बढ़ेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version