Bihar lok sabha chunav 2024 पटना में करीब एक लाख मतदाता घर बैठें वोट करेंगे. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है. वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर चुनाव आयोग ने इसे तैयार किया है.निर्वाचन आयोग की ओर से 85 साल से अधिक उम्र के लोग और दिव्यांग मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा. वोट फ्रॉम होम की सुविधा देने की शुरुआत करने वाला बिहार पहला राज्य है. इससे पहले बिहार में विधान सभा चुनाव के दौरान भी बुजुर्ग मतदाताओं के लिए यह पहल हुई थी. दरअसल वह समय कोविड का था.
इनको मिलेगी यह सुविधा
बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं था. ऐसे में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर जाकर पहली बार बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया था. इसके बाद ही भारत निर्वाचन आयोग ने इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया.लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. इसकी उम्र सीमा को 5 साल बढ़ाकर पूरे देश में लागू कर दिया है.अब 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के साथ ही दिव्यांगों मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मिलेगी.
ऐसे मिलेगी सुविध
आपके घर में भी अगर ऐसे मतदाता हैं जो घर बैठे मतदान देने के पात्र हैं. तो आप निर्वाची पदाधिकारी के पास 12 डी फॉर्म भरकर जमा करवा लें. चुनाव की घोषणा होने से लेकर संबंधित लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी होने के 5 दिन तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वोटिंग के दिन खुद पदाधिकारी आपके घर आएंगे और आपका वोट बैलेट पेपर पर लेंगे. निर्वाचन विभाग बिहार के अधिकारियों के मुताबिक 85 साल से अधिक उम्र के 2,94,752 पुरुष, 3,81,256 महिला, 10 थर्ड जेंडर मतदाता है, जिनको बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करने की सुविधा देने की तैयारी है. इसमें पटना जिला में रहने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख है.