Lok Sabha Election 2024: बिहार में एक बूथ पर औसतन 987 मतदाता करेंगे मतदान

Lok Sabha Election 2024 राज्य में 447 बूथ ऐसे हैं जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक थी. साथ ही राज्य में 12 बूथ ऐसे थे जहां पर मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक थी

By RajeshKumar Ojha | March 25, 2024 10:48 AM
an image

Lok Sabha Election 2024 बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान कराने की भारत निर्वाचन आयोग ने फूल प्रूफ तैयारी कर ली है. मतदाताओं को वोटिंग के लिए अधिक समय कतार में नहीं खड़ा होने पड़े, इसके लिए बूथों की संख्या अधिक बनायी गयी है. बिहार के एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से कम है. राज्य में एक बूथ पर औसतन 987 मतदाता मतदान करेंगे. लोकसभा चुनाव में निर्धारित मानकों के अनुसार एक बूथ पर 1500 मतदाताओं को मतदान कराने का प्रावधान है. आयोग ने चुनाव से पहले ही राज्य के 459 ऐसे बूथों को चिह्नित कर लिया है, जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 और उससे अधिक हैं.

12 बूथों पर वोटरों की संख्या है 1600 के पार            

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चुनावी घोषणा के साथ बताया कि राज्य में 447 बूथ ऐसे हैं जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक थी. साथ ही राज्य में 12 बूथ ऐसे थे जहां पर मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक थी. ऐसे सभी बूथों पर अतिरिक्त बूथ बनाये गये हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में कम समय लगेगा. इधर, राज्य राज्य में कुल 77392 बूथ बना लिये गये हैं. इनमें से 2785 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है. ये बूथ वोटर फ्रेंडली होंगे, जहां पर सेल्फी प्वाइंट से लेकर बाल सुलभ केंद्र तक बनाये जायेंगे. राज्य के 243 बूथों का प्रबंधन महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है, जबिक 76 बूथों का मैनेज युवा और 40 बूथों का मैनेजमेंट दिव्यांगों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव की भी बिछ रही बिसात

पिछले दो लोकसभा चुनाव में 15 फीसदी उम्मीदवार भी नहीं बचा सके जमानत, 10 फीसदी से भी कम रही महिलाओं की भागीदारी

Exit mobile version