Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के दूसरे चरण में 50 प्रत्याशी मैदान में, पढ़िए कितने वापस लिया नामांकन पत्र

Lok Sabha Election 2024 दूसरे फेज के चुनाव में आज नामांकन वापस लेने का अन्तिम दिन था.आज (सोमवार) पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.

By RajeshKumar Ojha | April 8, 2024 10:42 PM

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. नामांकन पत्र की वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. नाम वापसी के बाद अब किसनगंज लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा जबकि कटिहार लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों के बीच लड़ाई होगी.

इसी प्रकार से पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की विसात पर कुल सात प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तो भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. बांका लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. दूसरे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल तीन महिला प्रत्याशी हैं जिसमें एक कटिहार, एक पूर्णिया और एक भागलपुर के चुनावी मैदान में हैं. जिन लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया उसमें किशनगंज में तीन, कटिहार में एक और भागलपुर में एक प्रत्याशी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: चुनावी फैशन में लिनेन कुर्ता-जींस व बंडी, तपती धूप में गमछा बन रहा है सहारा

Exit mobile version