Lok Sabha Election 2024: नामांकन के अंतिम दिन औरंगाबाद में महागठबंधन उम्मीदवार सहित 12 ने भरे पर्चे
Lok Sabha Election 2024 औरंगाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अन्तिम दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे भरे. नामांकन करने आए प्रत्याशी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ आए थे.
Lok Sabha Election 2024 औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशी उमड़ पड़े. अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा सहित 12 प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार अभय कुमार सिन्हा अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया.
इसके बाद महागठबंधन प्रत्याशी शाहपुर रतनुआ मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए. सभा में पूरे संसदीय क्षेत्र से प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बिहार के पूर्व मंत्री अनीता देवी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, रफीगंज विधायक मो निहालुद्दीन, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार सिंह, गुरुआ विधायक विनय कुमार सिंह, मखदुमपुर विधायक, जिला संगठन प्रभारी सतीश दास, एमएलसी अशोक पांडेय, विजय मंडल, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह सहित अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया और महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मंग समर्थन मांगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने की व संचालन मुनारिक राम ने किया. राजद प्रत्याशी ने कहा कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोगों का स्नेह पाना चाहते हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता द्वारा जो मांगें की जायेगी, उसे पूरी की जायेगी. वे काम पर भरोसा करते हैं. एमएलसी प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी रौशन भुइंया, पूर्व विधायक रविंद्र कुमार सिंह, विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव कॉलेश्वर यादव, ई सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रूपा पासवान, उषा रंजन, मनोरमा पासवान, जिला पार्षद विकास पासवान, अनिल यादव, शंकर यादव, मुकेश कुमार समेत अन्य संबोधित किया. मौके पर अमरेंद्र कुमार, डॉ संजय यादवप, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, युसूफ आजाद अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, बादशाह यादव, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, पूर्व विधायक शिव बच्चन यादव, छात्र अध्यक्ष चंदन कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
एक महिला व तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने किया नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय के समीप पूरे दिन गहमागहमी रही. अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ प्रत्याशी आते रहे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की. अंतिम दिन एक महिला प्रत्याशी व तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया. 12 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे भरे. महागठबंधन प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार शक्ति कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार सिन्हा, गौतम कुमार, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) प्रत्याशी प्रतिभा रानी, बसपा से सुनेश कुमार, समतामूलक संग्राम दल से महेंद्र कुमार, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी) से शैलेश राही, राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) से अजीत कुमार, लोग पार्टी से अमित शर्मा, भारत जनजागरण दल से शंभू शरण ठाकुर तथा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से रामजीत सिंह ने बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये. इधर, नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी. दंडाधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाये रखे. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में अंदर पूछताछ के बाद ही प्रवेश की अनुमति दे रहे थे.
ये भी पढ़ें…