12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha election 2024: पहली बार संसद पहुंचेंगे नवादा, जमुई और सीवान से जीतने वाले प्रत्याशी

Lok Sabha election 2024 लोकसभा चुनाव का बिहार में 19 अप्रैल को हाेने वाले पहले चरण में औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में चुनाव होना है. इसमें खास बात यह है कि इन चार में तीन सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचेंगे.

कृष्ण कुमार, पटना
Lok Sabha election 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही 19 अप्रैल को हाेने वाले पहले चरण की चार सीटों के लिए मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हाे गयी हैं. इनमें औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. खास बात यह है कि इन चार में तीन सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचेंगे. वहीं एक मात्र औरंगाबाद सीट पर भाजपा ने अपने पुराने चेहरे सुशील कुमार सिंह पर ही दांव लगाया है. वे इससे पहले चार बार चुनाव जीतकर लोकसभा जा चुके हैं. उनके खिलाफ मैदान उतरे राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिंह अगर चुनाव जीत जाते हैं, तो वे भी पहली बार सांसद बनेंगे.

नवादा लोकसभा क्षेत्र
नवादा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के बेटे और स्वयं राज्यसभा सांसद हैं. वहीं राजद ने भी यहां से नये चेहरे के रूप में श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल इन दोनों के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव भी ताल ठोक रहे हैं. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में नवादा सीट से लोजपा के टिकट पर चंदन सिंह ने चुनाव जीता था. उनका मुख्य मुकाबला यहां राजद की विभा देवी से हुआ था. चंदन सिंह को करीब 4.95 लाख वोट मिले थे, जबकि राजद की विभा देवी को 3.47 लाख वोट मिले थे.

गया लोकसभा क्षेत्र
गया लोकसभा क्षेत्र से इस बार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) (हम) के टिकट पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला राजद के कुमार सर्वजीत से होने की संभावना है. कुमार सर्वजीत महागठबंधन सरकार में मंत्री थे. इन दोनों नये प्रत्याशियों के यहां चुनावी मैदान में उतरने से यहां मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है. हालांकि, 2019 के चुनाव में जदयू के विजय कुमार को जीत मिली थी. उनको करीब 4.67 लाख वोट मिले थे. वहीं पिछली बार जीतन राम मांझी यहां से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी थे और उनको करीब 3.13 लाख वोट मिले थे. मांझी और कुमार सर्वजीत में से कोई भी जीतता है, तो वह पहली बार संसद जायेगा.


जमुई लोकसभा क्षेत्र
जमुई लोकसभा क्षेत्र से इस बार लोजपा (रा) ने नये उम्मीदवार अरुण भारती को टिकट दिया है. उनका मुख्य मुकाबला राजद की अर्चना रविदास से होने की संभावना है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 2014 और 2019 में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जीत मिली थी. 2019 में चिराग यहां से करीब दो लाख से अधिक वोटों से जीते थे. इस बार उन्होंने अपने लिए हाजीपुर सीट को चुना है.


औरंगाबाद सीट
औरंगाबाद सीट पर भी मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच होने की संभावना है. यहां से भाजपा ने अपने पुराने चेहरे सुशील कुमार सिंह पर ही दांव लगाया है. वे इससे पहले चार बार चुनाव जीतकर लोकसभा जा चुके हैं. उन्होंने औरंगाबाद से ही 1998 में समता पार्टी, 2009 में जदयू, 2014 और 2019 में भी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. हालांकि, उनके खिलाफ राजद ने नये चेहरे के रूप में अभय कुमार सिंह को टिकट दिया है. वे कुशवाहा समाज से हैं.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार का बाजार होगा बमबम, अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें