Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव का प्रचार आरंभ हो गया है. पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों को सिंबल भी आवंटित किया जा रहा है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. हर दल ने स्टार प्रचारकों में महिलाओं को स्थान दिया है. पर, जिस प्रकार से महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में कंजूसी बरती गयी, उसी प्रकार स्टार प्रचारकों में भी उन्हें पुरुष नेताओं की तुलना में कम जगह मिली. विभिन्न दलों के 220 स्टार प्रचारकों में महज 31 महिला ही स्टार प्रचारक बनायी गयी हैं. चुनाव प्रचार में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, माले और हम ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
सबसे अधिक माले में महिला स्टार प्रचारक
राजनीतिक दलों द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में माले ने सबसे अधिक सात महिलाओं को स्टार प्रचारक बना कर मैदान में उतारा है, तो राजद ने छह, भाजपा ने पांच, जदयू ने छह, कांग्रेस ने पांच और हम ने दो महिला स्टार प्रचारकों सूची में शामिल किया है. भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में महिला स्टार प्रचारक के रूप में रेणु देवी, स्मृति इरानी, धर्मशीला गुप्ता, निवदेता सिंह और निक्की हेंम्ब्रम को शामिल किया गया है. इधर, जदयू ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों में महिला स्टार प्रचारकों में लेसी सिंह, शीला कुमारी, कहकशां परवीन, मनोरमा देवी और कुमुद वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि, जदयू ने अपने दो चरणों के लिए कुछ प्रचारकों की जिम्मेदारी में परिवर्तन भी किया है.
राष्ट्रीय जनता दल अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची में छह महिला स्टार प्रचारों को जगह दी है. इसमें राबड़ी देवी, डा कांति सिंह, स्वीटी सीमा हेंम्ब्रम, अनिता देवी, उर्मिला ठाकुर और समता देवी शामिल हैं. कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में पांच महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मीरा कुमार, रंजीत रंजन और वीणा शाही शामिल हैं. माले की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मीना तिवारी, शशि यादव, गीता मंडल, सुचेता डे, श्वेता राज, सरोज चौबे और मंजू प्रकाश के नाम शामिल है. हम पार्टी ने अपने 20 स्टार प्रचारकों में महिला प्रचारक के रूप में ज्योति देवी और पूजा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार का बाजार होगा बमबम, अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा असर
Lok Sabha Election: बिहार में 17 सीटों पर 15 साल से जीत रहे 11 जातियों के ही उम्मीदवार