Lok Sabha Election 2024: जमुई में लोजपा और राजद के बीच होगा मुख्य मुकाबला

Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज अन्तिम दिन है. बिहार में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है.

By RajeshKumar Ojha | March 28, 2024 10:39 AM

Lok Sabha Election 2024 जमुई की सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां मुख्य मुकाबले में आने वाले दोनों उम्मीदवार नये हैं. मौजूदा सांसद लोजपा रामविलास के चिराग पासवान ने अपनी जगह अपने सगे बहनोई अरुण भारती को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है. अरुण भारती का यह पहला चुनाव है. उनकी माता ज्योति राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रही हैं. उनके मुकाबले राजद ने यहां से नयी उम्मीदवार अर्चना रविदास को मैदान में उतारा है.

2019 के चुनाव में रही यह स्थिति

गया सुरक्षित :: जीते जदयू के विजय कुमार मांझी, वोट मिले -4,67,007 जीते -1,520426 मतों से

दूसरे नंबर पर रहे जीतन राम मांझी को मिले 3,14,0581 वोट

औरंगाबाद :: भाजपा के सुशील कुमार सिंह को मिले वोट-4,31,541, जीते

दूसरे नंबर पर रहे हम के उपेंद्र प्रसाद को मिले -3,580934

जीत का अंतर -72,607

नवादा :: जीते लोजपा के चंदन सिंह, मत मिले 4,95,684

दूसरे स्थान पर रहीं राजद की विभा देवी को 3,47,612 वोट मिला

जीत का अंतर – 2,41,049

जमुई सुरक्षित :: लोजपा के चिराग पासवान जीते, मत मिले 5,29,134

दूसरे स्थान नपर रहे रालोसपा के भूदेव चौधरी, उन्हें 2,88,085 वोट मिला

जीत का अंतर -2,41,049

ये भी पढ़ें…

Loksabha Elections 2024: इस बार किसका चलेगा मगध में जादू?

 रोचक प्रसंगः लोकसभा चुनाव 1984 में जब कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर से हार गये थे चुनाव

Lok Sabha elections 2019 में 32 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने डाले थे ज्यादा वोट

Next Article

Exit mobile version