22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सीतामढ़ी से कौन होगा एनडीए का उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू या देवेश चंद्र ठाकुर

Lok Sabha Election 2024 सियासत की इस चौसर पर चुनावी बाजी जो भी मारे, एनडीए से पर्चा कौन दाखिल करेगा ? यह बात सभी का ध्यान खींच रही है

अनुज शर्मा

Lok Sabha Election 2024 माता जानकी की जन्मस्थली और रामायण सर्किट में शामिल सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है. यहां का सियासी ताप बढ़ गया है . मौजूदा सांसद जनता दल (यूनाइटेड ) के सुनील कुमार पिंटू हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश ठाकुर चुनावी तैयारी में जुट चुके हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर राज्य के उच्च सदन पहुंचे देवेश चंद्र ठाकुर ने 26 फरवरी को जानकी मंदिर में पूजा की.

Also Read Lok Sabha Election 2024: सीमांचल में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए महागठबंधन ने बनायी रणनीति

 इसके बाद लोकसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार के रूप में प्रचार का श्रीगणेश कर दिया. सियासी हलचल यहीं शांत नहीं होती. नयी पार्टी बनाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल बन चुके राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विधान सभा स्तर पर सम्मेलन कर सीतामढ़ी सीट पर अपना ” मोह ” दिखा रहे हैं. वह लोकसभा स्तरीय सम्मेलन पहले ही कर चुके हैं. सियासत की इस चौसर पर चुनावी बाजी जो भी मारे, एनडीए से पर्चा कौन दाखिल करेगा ? यह बात सभी का ध्यान खींच रही है. कभी समाजवादियों का गढ़ रही इस सीट पर लगातार तीन बार जीत का रिकाॅर्ड अभी तक कांग्रेस के नागेंद्र प्रसाद यादव के नाम है. 

Also Read Lok Sabha Election 2024: गया में एनडीए से जदयू, तो महागठबंधन से राजद को मिल सकती है सीट

यहां के पहले सांसद आचार्य जेबी कृपलानी निर्वाचित हुए थे. वर्ष 1952 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (प्रसोपा) के टिकट पर वह संसद पहुंचे थे. भारतीय राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् आचार्य जेबी कृपलानी का पूरा नाम जीवतराम भगवानदास कृपलानी था. वह लोकसभा में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव (1963 ) पेश करने वाले सांसद रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष रहे बलिराम भगत भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय लोक दल, और रालोसपा के उम्मीदवार भी यहां से जीत कर दिल्ली तक पहुंचे हैं. 

लोकसभा चुनाव 2019 में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने 5,65,533 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. पिंटू ने 2009 में जेडीयू की टिकट पर सांसद बने अर्जुन राय को 2,50,303 वोटों से हराया थे. 2019 में राय राजद के उम्मीदवार थे. 2014 में बीएलएसपी पार्टी के राम कुमार शर्मा ने 4,11,222 वोट पाकर जीते थे. राजद के सीताराम यादव 1,47,971 वोट से दूसरे नंबर पर रुक गये थे. राजद यहां अपने पारंपरिक वोट होने का दावा करता रहा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें