Lok Sabha Election 2024 में बिहार के सात करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, जानें कितने पहली बार करेंगे वोट?
Lok Sabha Election 2024 में चार करोड़ 29 हजार 136 पुरुष मतदाता, तीन करोड़ 64 लाख एक हजार 903 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर मतदाता बिहार में मतदान करेंगे
Lok Sabha Election 2024 में बिहार के 40 सीटों पर सात करोड़ से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा तैयार नयी मतदाता सूची में 12 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ गयी है. राज्य में कुल मतदाता सात करोड़ 64 लाख हो गये हैं. महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मतदाताओं के बीच सेक्स रेशियो में भी बढोतरी हुई है. अब सेक्स रेशियो 907 से बढ़ कर 909 हो गया है. चुनासव आयोग के निर्देश पर सोमवार को राज्य की नयी मतदाता सूची जारी कर दी गयी.
7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर करेंगे मतदान
अंतिम मतदाता सूची में 12 लाख नौ हजार 347 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. पुरुष मतदाताओं की संख्या में पांच लाख 78 हजार 766 की वृद्धि हुई है जबकि महिला मतदाओं की संख्या में छह लाख 30 हजार 597 वृद्धि दर्ज की गयी है. अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर सात करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 हो गयी है. इसमें चार करोड़ 29 हजार 136 पुरुष मतदाता, तीन करोड़ 64 लाख एक हजार 903 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर की संख्या 2290 हो गयी है. महिला मतदाताओं की संख्या में मतदाता सूची का लिंगानुपात 907 से बढ़कर अब 909 हो गयी है. सर्विस वोटरों की संख्या राज्य में एक लाख 67 हजार 469 हो गयी है.
28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया
आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है. आयोग के निर्देश पर राज्य की मतदाता सूची का प्रारूप 27 अक्टूबर 2023 को किया गया था. इसके बाद मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य में कुल 28 लाख 95 हजार 191 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया जबकि इस अवधि में 16 लाख 85 हजार 844 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया. वैसे मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है जिनके नाम का एक बूथ में दोहरी प्रविष्टि हुई, समान फोटो या डुप्लीकेट नाम मामला पाया गया था.
सात लाख 79 हजार 360 मतदाता की हुई वृद्धि
अंतिम मतदाता सूची में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में कुल सात लाख 79 हजार 360 की वृद्धि हुई है. साथ ही सर्वाधिक मतदाताओं की वृद्धि 20-29 वर्ष की हुई है. इस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 14 लाख 60 हजार 841 की वृद्धि हुई है.
राज्य के मतदाताओं का आयुवर्ग
18-19 वर्ष – 926422
20-29 वर्ष – 16061649
30-39 वर्ष – 20023414
40-49 वर्ष – 16364751
50-59 वर्ष – 11037804
60- 69 वर्ष – 6943665
70-79 वर्ष – 3625208
80 वर्ष व ऊपर – 1450416
कुल मतदाता – 76433329