Lok Sabha Election पटना. बिहार के पूर्णिया में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पप्पू यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच खींचतान जारी है. पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव अकेले मोर्चा खोले हुए हैं. पप्पू यादव महागठबंधन की मीटिंग में भी शामिल होने नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि, वो यहां से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने नामांकन दर्ज करवाने का डेट भी जारी किया था, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है. इसके साथ ही अब पप्पू यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर लालू यादव से बड़ी मांग की है.
4 अप्रैल को पप्पू यादव का नामांकन
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि उन्होंने पहले 2 अप्रैल को नोमिनेशन का एलान किया था, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया कि 4 अप्रैल को वह पर्चा दाखिल करेंगे. पप्पू ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से एक बार फिर पूर्णिया पर फैसला बदलने की अपील भी की है.
लालू यादव से किया विचार का आग्रह
पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं. उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें. बिहार में इंडिया गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
आरजेडी से बीमा भारती को सिंबल
सीट बंटवारे के तहत पूर्णिया सीट राष्ट्रीय जनता दल के हिस्से में आई है. जहां से लालू यादव ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. वह भी एक-दो दिनों में नामांकन करेंगी. उनका दावा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके नोमिनेशन में शामिल होंगे. उन्होंने पप्पू यादव से भी अपील की है कि जिद छोड़कर उनको आशीर्वाद दें.