Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों पर रोकने की चौकस व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही किसी भी स्थल पर दिक्कत होने पर त्वरित कार्रवाई होगी. मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य के सभी 77 हजार से अधिक बूथों का कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है. हर बूथ के अंदर रहने वाले 8-10 मतदाताओं का मोबाइल नंबर लेकर कंट्रोल रूम को दिया गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर, थाना और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. किसी भी क्षेत्र से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
मुख्य सचिव ने राज्य के सभी प्रमंडलों और जिलों के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए राज्य में सैप की 75 कंपनियां आ चुकी हैं. इससे एरिया डोमिनेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्यभर में 75-80 प्रतिशत लाइसेंसी हथियारों की जांच का काम पूरा हो गया है. राज्य में 12-14 नक्सल प्रभावित जिले हैं, वहां पर भी अलग से कंपनियां भेजी जा रही हैं.
झारखंड के बॉर्डर से साथ लगातार समन्वय बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों के दौरान राज्यभर में कुल एक लाख लीटर शराब की जब्ती की जा चुकी है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय और अंतर जिला के पदाधिकारियों के साथ लगातार समन्वय की बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि दियारा इलाके में घुड़सवार दस्ता की तैयारी की गयी है. वहां पर भी एरिया डोमिनेशन का काम किया जा रहा है. सभी जिलों में पूरी तैयारी हो चुकी है कि जिससे कहीं पर भी असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित नहीं कर सकें.