Lok Sabha Election: पटना. बिहार में पहले चरण के लिए चार लोकसभा सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई के लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. दूसरी तरफ दूसरे चरण में राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. पहले चरण में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत भाजपा के दो, हम और लोजपा के एक-एक तथा राजद की चार सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर है.
पहले चरण की 4 सीटों के लिए अब तक दस उम्मीदवार
19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. इस चरण में राज्य की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चारों सीटों पर अब तक कुल दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. पहले चरण के लिए एनडीए ने जहां सीट शेयरिंग कर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं महागठबंधन के प्रमुख दलों राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच कल बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने औरंगाबाद सीट को लेकर आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. निखिल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद सीट पर उनका दावा बनता है.
जीतनराम मांझी और विवेक ठाकुर आज करेंगे नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन एनडीए के घटक दल हम के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. इनके साथ ही नवादा लोकसभा सीट से भाजपा के कैंडिडेट विवेक ठाकुर भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा जमुई लोकसभा सीट से लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट अरुण भारती भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में अब आज गुरुवार को सभी दलों एवं संभावित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने पर जोर रहेगा. पहले चरण की सभी चार सीटों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी. नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक निर्धारित है. इस चरण की सीटों के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होगा.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए नामांकन आज से
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी. इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों समेत बारह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य की पांच सामान्य लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका में नामांकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है. पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और आठ अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. इन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा.