18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान की एनडीए में बनी बात, जानें कब होगा सीटों का बंटवारा

Lok Sabha Elections 2024 चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि एनडीए की बैठक में हमने लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है.

Lok Sabha Elections 2024 बिहार एनडीए में सीटों को लेकर चिराग के साथ बात बन गई है. चिराग पासवान ने खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ फोटो शेयर करते हुए ये बातें कही. चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दे दी जाएगी.

भाजपा ने मानी चिराग की मांग

भाजपा लगातार कोशिश कर रही थी कि चाचा-भतीजे के बीच जारी गतिरोध को खत्म हो. लेकिन, चिराग न तो हाजीपुर लोकसभा सीट और न ही लोजपा के जीते सभी पांच अन्य सीट पर कोई समझौता करने को तैयार थे. लोजपा-रा के सूत्रों की मानें, तो भाजपा ने चिराग पासवान की मांगे मान ली है. इसका मतलब है कि हाजीपुर समेत अन्य पांच सीटें चिराग की पार्टी के झोली में गयी हैं. वहीं, भाजपा रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के लिए दूसरा विकल्प तलाश रही है.

बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा ने चिराग से बातचीत कर रास्ता निकालने की जिम्मेदारी विधान पार्षद और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को दी थी. मंगलवार को बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी मुलाकात की थी. चिराग से बात होने के बाद मंगल पांडेय ने चिराग के साथ अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंचे. जेपी नड्डा और चिराग के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई. उसके बाद चिराग ने सोशल साइट पर बातचीत का फोटो और अपनी मंशा जाहिर की.

बीजेपी ने सुबह में ही दिए थे संकेत

बीजेपी ने बिहार प्रभारी विनोद तावड़े आज (बुधवार) सुबह में ही इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि बुधवार की शाम तक बिहार एनडीए अपने सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी. उनके संकेत के बाद बीजेपी की चहलकदमी भी दिखने लगी थी. चिराग पासवान से मिलने जेपी नड्डा उनके निवास पर पहुंचे थे. इधर बीजेपी के सीनियर नेता मंगल पांडेय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. इसके कुछ देर बाद चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि सीटों पर सहमति बन गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें