13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने नयी कहानी गढ़ी

लोकसभा चुनाव 2024  बिहार विधानसभा की जो पांच सीटें रिक्त हुई हैं ,उनमें बीमा भारती के त्यागपत्र के कारण रूपौली विधानसभा की सीट रिक्त हो गयी है. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुई थी.

लोकसभा चुनाव 2024 बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के त्यागपत्र और नवनिर्वाचित होने के बाद बिहार विधानसभा की पांच सीटें रिक्त हो गयी हैं. इन सीटों में रूपौली, रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटें शामिल हैं. यहां पर भारत निर्वाचन आयोग को उपचुनाव कराने की सूचना भेज दी गयी है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं ने इन विधानसभा क्षेत्रों में नयी कहानी गढ़ दी है. रूपौली के मतदाताओं ने बीमा भारती को, तो इमामगंज के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी को निर्णायक मत नहीं दिया. 

 बिहार विधानसभा की जो पांच सीटें रिक्त हुई हैं ,उनमें बीमा भारती के त्यागपत्र के कारण रूपौली विधानसभा की सीट रिक्त हो गयी है. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुई थी. उन्होंने लोकसभा 2024 में त्यागपत्र दे दिया और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से प्रत्याशी बनीं. लोकसभा चुनाव 2024 में रूपौली विधानसभा क्षेत्र से बीमा भारती को सिर्फ 10968 मतों से संतोष करना पड़ा , तो एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार को रूपौली विधानसभा क्षेत्र में 97469 मत मिले थे.

एक बार फिर इस विधानसभा में उपचुनाव कराया जा रहा है. विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती राजद की प्रत्याशी हैं. औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हम नेता जीतन राम मांझी 2020 आम चुनाव में निर्वाचित हुए थे. लोकसभा चुनाव 2024 में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को 68271 मत मिले, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा को 70899 मत मिले हैं.

बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित इंडिया गठबंधन (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में मतों पर बढ़त बना कर रखा. लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुधाकर सिंह को 65605 वोट मिले, जबकि एनडीए प्रत्याशी (भाजपा) मिथिलेश तिवारी को इस विधानसभा में 55677 मत मिले हैं.

आरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (माले) के निर्वाचित सांसद मुरारी प्रसाद को अपने विधानसभा क्षेत्र तरारी में 74586 वोट मिले, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी (भाजपा) आरके सिंह को 68813 मत ही मिले हैं. गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए (हम) के निर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी इस लोकसभा क्षेत्र के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन (राजद) प्रत्याशी से कम मत हासिल कर पाये. बेलागंज की सीट राजद के विधायक व नवादा से नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र यादव के त्यागपत्र से रिक्त हुई है. इस क्षेत्र में राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को 70436 वोट मिले, जबकि जीतन राम मांझी को 67890 मत ही मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें