Loading election data...

Lok Sabha Elections: मीसा भारती के रोड शो मामले में दर्ज हुआ मुकदमा, हाथी-घोड़ों की निकली थी परेड

Lok Sabha Elections: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के रोड शो और सभा में हाथी-घोड़े और डीजे के इस्तेमाल का आरोप है. मनेर थाने में इसको लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

By Ashish Jha | May 17, 2024 9:39 AM
an image

Lok Sabha Elections: पटना. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती पर कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश से मनेर थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. उनपर बिना अनुमति के 8 मई को रोड शो और सभा में हाथी-घोड़े और डीजे के इस्तेमाल का आरोप है. मीसा भारती ने उस दिन मनेर के छितनावां से नगर परिषद तक रोड शो का आयोजन किया था. उसके बाद मनेर के एक मैरिज हॉल में सभा की गई थी. हालांकि प्राथमिकी मीसा भारती दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन इस मामले में दोषी पाये जाने पर मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आचार संहिता के उल्लंघन में पाये गये दोषी

जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने रोड शो एवं सभा का अनुमति लेने वाले राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रोड शो एवं सभा में हाथी घोड़े, नटुआ के साथ-साथ डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी अनुमति नहीं थी. कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने इसको लेकर बताया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की. दोषी पाए जाने पर आयोजक दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

राजद के ऊपर एक और केस

उधर, दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में राजद के जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम ने शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान में बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग किया गया. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में राजद उम्मीदवार मीसा भारती का मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से हैं. रामकृपाल यादव ने पिछली बार मीसा भारती को हराया था.

Exit mobile version