पटना. बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार अभियान अब अपने चरम पर आ चुका है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बिहार के जमुई और बांका में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर, पहले चरण के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है.
दोपहर 12 बजे जमुई पहुंचेगे रक्षामंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री सुबह नयी दिल्ली से देवघर से होते हुए दोपहर 12 बजे सबसे पहले जमुई पहुंचेंगे. वे जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा में एनडीए से चिराग रामविलास के उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में वोट मांगेंगे. इसके बाद श्री सिंह बांका के लिए रवाना हो जायेंगे. बांका के शंभुगंज स्थित हाइ स्कूल मैदान पर दोपर 2.30 बजे उनकी दूसरी चुनावी जनसभा होगी. दूसरे चरण में निर्धारित बांका लोकसभा सीट से एनडीए ने जदयू के गिरधारी यादव को उम्मीदवार बनाया है. रक्षा मंत्री बांका में जनसभा को संबोधित करने के बाद देवघर होते हुए वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
प्रदेश भाजपा नेता भी हेलिकॉप्टर से करेंगे चुनाव प्रचार
भाजपा के प्रदेश स्तरीय कई वरिष्ठ नेता भी रविवार को हेलिकॉप्टर से जमुई में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, चिराग रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और मंत्री हरि सहनी जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाली जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में मौजूद रहेंगे. इसके बाद यह सभी नेता हेलिकॉप्टर से जमुई लोकसभा में आने वाले मुंगेर के तारापुर विधानसभा स्थित हाथीनाथ मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
मुख्यमंत्री जदयू के पंचायत प्रतनिधियों से करेंगे संवाद
लोकसभा चुनाव में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. इस संवाद कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए पार्टी की तरफ से ऑनलाइन लिंक भेजा जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार से होगा . कर्पूरी सभागार में इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वर्चुअल संवाद के दौरान नीतीश कुमार राजनीतिक परिस्थितियों की चर्चा करेंगे. साथ ही क्षेत्र में लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार सहित अन्य चुनावी तैयारियों की पंचायत प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री जानकारी लेंगे.