17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: हेना साहेब ने ठुकराया लालू यादव का ऑफर, बोली- सीवान से निर्दलीय ही लड़ेंगे

Lok Sabha Elections: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इंतजार करते रहे लेकिन हेना साहेब नहीं आयी. उन्होंने साफ तौर पर राजद का प्रस्ताव ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वो सीवान से निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी.

Lok Sabha Elections: पटना/सीवान. राजद में सीवान लोकसभा सीट पर पेच फंस गया है. पार्टी गुरुवार को दिन भर पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब का इंतजार करती रही. लेकिन, हेना शहाब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की बजाय सीवान के प्रतापपुर स्थित अपने आवास पर ईद के मौके पर लोगों से मिलती जुलती रहीं. हेना ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा कि वह बार-बार कह रही हैं कि सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय ही चुनाव मैदान में जायेंगी. तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को एक बार फिर हेना शहाब ने कहा कि मेरा निर्दलीय चुनाव लड़ना तय है. अपने बयान पर अब भी कायम हूं.

नेताओं का जुबान बदलते रहता है, जनता का नहीं

हेना साहेब के इस बयान के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि राजद एक से दो दिनों में सीवान के उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय ले लेगी. हेना शहाब को लेकर राजद का एक तबका शीर्ष नेतृत्व को उन्हें साथ लेकर चलने का सुझाव दे रहा है. गुरुवार को हेना शहाब ईद का मुबारकबाद देने में अपने गांव प्रतापपुर में दिनभर मशगुल रहीं. इस दौरान विभिन्न अटकलों के संबंध में प्रभात खबर द्वारा पूछे जाने पर हेना शहाब ने कहा कि मैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं हूं. मैं साधारण जनता हूं. नेताओं का जुबान बदलते रहता है, जनता का नहीं. हमने एक बार नहीं, बार-बार कहा है कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी.

राजद को अभी भी इंतजार

इधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीवान के लिए हेना शहाब के सकारात्मक जवाब के लिए पार्टी और भी इंतजार करने के मूड में है. राजद इस बार के लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, लेकिन दो दिन पूर्व राजद मुख्यालय द्वारा सीवान को छोड़ सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देने के चलते यह अटकल लगाया जाने लगा कि सीवान सीट पर हेना के नाम पर पार्टी नेतृत्व द्वारा चर्चा करने व हेना के हामी भरने का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी तरफ सीवान सदर के विधायक तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी राजद से अपना टिकट तय मानकर अपने चुनावी अभियान में जुटे हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि राजद नेता अवध बिहारी चौधरी मीडिया से बातचीत के दौरान बता चुके हैं कि उन्हें प्रत्याशी बनाया जायेगा.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

लालू और तेजस्वी से मुस्लिम नेताओं ने की मुलाकात

ईद के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए राजद के कई वरिष्ठ मुस्लिम नेता दस सर्कुलर रोड पहुंचे. उम्मीद जतायी जा रही थी की ईद के बहाने राजद सुप्रीमो से मिलने हेना साहेब पटना आ सकती हैं. हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई समय नहीं लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें