29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: गृह मंत्री अमित शाह आज पहुचेंगे पटना, कल करेंगे सीतामढ़ी और मधुबनी में जनसभा

Lok Sabha Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर आज पटना आयेंगे. वो कल पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीतामढ़ी और मधुबनी में जनसभा करेंगे.

Lok Sabha Elections: पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बिहार आ रहे हैं. वो देर शाम पटना पहुंचेंगे. अमित शाह राजधानी के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. बिहार में चार चरणों का चुनाव हो चुका है और 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है.

एनडीए और आईएनडीआईए के बीच है सीधा मुकाबला

पांचवे चरण में पांच सीटों (सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर) में मतदान होना है. इन पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. ऐसे में दोनों ही गठबंधन के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. सीतामढ़ी से एनडीए की ओर से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार है. मधुबनी से अशोक यादव फिर से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर सीट ऐसी है, जहां पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार लगातार दूसरी बार आमने-सामने हैं.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पहली बार हो रहे हैं आमने-सामने

सीतामढ़ी में विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर की लड़ाई पूर्व सांसद राजद के अर्जुन राय से है. अर्जुन राय इस सीट पर 2009 में जदयू के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह 2014 में जदयू और 2019 में राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े, पर दोनों में उनकी हार हुई. इस बार फिर वह राजद के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं, जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों के बीच यह पहली लड़ाई है. मधुबनी में जदयू के निवर्तमान भाजपा सांसद अशोक यादव से राजद के अली अशरफ फातमी की लड़ाई है. इन दोनों नेताओं के बीच भी यह पहला मुकाबला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें