Loading election data...

Lok Sabha Elections: करोड़पति हैं जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव तो पत्नी भी है लाखों की मालकिन

Lok Sabha Elections: मधेपुरा सीट से जदयू उम्मीदवार और वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव खुद तो करोड़पति हैं ही, उनकी पत्नी भी लाखों की मालकिन हैं. दिनेश चंद्र यादव बेशक कोसी प्रमंडल जैसे गरीब इलाके के सांसद हैं, लेकिन उनकी संपत्ति बिहार से दिल्ली तक फैली हुई है. वो गाड़ी से लेकर बंदूक तक के शौकीन है.

By Ashish Jha | April 18, 2024 10:31 AM
an image

Lok Sabha Elections: कुमार आशीष, मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी बनाये गए दिनेश चंद्र यादव करोड़पति हैं. सहरसा से लेकर पटना और दिल्ली तक के विभिन्न बैंक खातों में लाखों रूपये जमा हैं. दिनेश लग्जरी गाड़ियों के बहुत अधिक शौकीन नहीं दिखते हैं. फिर भी इनके नाम एक इनोवा व एक स्कॉर्पियो है. सांसद दिनेश चंद्र यादव व इनकी पत्नी दोंनों हथियार के शौकीन हैं. दोनों के नाम से अलग-अलग पिस्टल व रायफल के लाइसेंस निर्गत हैं. सांसद की पत्नी भी लाखों रूपये की मालकिन है. सांसद पर किसी थाने या न्यायालय में कोई भी मामला दर्ज या लंबित नहीं है. अब तक चार बार विधायक व चार बार सांसद रह चुके दिनेश ने पांचवीं बार अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये अपनी संपति के ब्यौरे में यह जिक्र किया है.

मुख्य बातें

  • अब तक चार बार विधायक व चार बार रह चुके हैं सांसद, पांचवीं बार एमपी के बने हैं उम्मीदवार
  • पति-पत्नी दोनों हथियार के हैं शौकीन, दोनों के पास है पिस्टल व रायफल, पर कोई मामला दर्ज नहीं
  • सहरसा, पटना व दिल्ली के दर्जनों बैंक खातों में जमा है लाखों की राशि
  • सवा करोड़ रुपये से अधिक हैं फिक्स्ड डिपॉजिट

जेब में हैं मात्र डेढ़ लाख रुपये नकद

हलफनामे के अनुसार दिनेश चंद्र यादव के पास मात्र डेढ़ लाख रुपये नकद हैं. जबकि पत्नी रेणु सिन्हा के पास सवा लाख रुपये कैश हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के आयकर विवरणी में दिनेश की आय 1956490 रुपये व पत्नी की आय 497020 रुपये दर्शायी गई है. सहरसा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन खातों में क्रमश: 4149, 2790 व 6499745 (फिक्स्ड डिपॉजिट) जमा हैं. इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सहरसा शाखा के खाते में 40512 रुपये जमा बताये गए हैं. दिल्ली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो अलग-अलग खातों में क्रमश: 2136764 (फिक्स्ड डिपॉजिट) व 5349442 रुपये, सहरसा एसबीआई के तीन अलग-अलग खातों में क्रमश: 3600708 (फिक्स्ड डिपॉजिट), 628673 व 19349 रुपये जमा हैं. इसी तरह पटना के एसबीआई खाते में 818216 रुपये जमा दर्शाये गए हैं. मुख्य डाकघर सहरसा में दिनेश चंद्र के नाम 519083 रुपये का एनएससी भी है. पत्नी रेणु सिन्हा के नाम विभिन्न बैंकों में कुल 3141944 रुपये जमा हैं. श्री यादव ने कायस्थ टोला निवासी अमित कुमार को 20 लाख रुपये का व्यक्तिक ऋण भी दिया है.

गाड़ी व आभूषणों के शौकीन नहीं हैं दिनेश

दिए गए हलफनामे के अनुसार दिनेश चंद्र यादव लग्जरी गाड़ियों अथवा आभूषणों के शौकीन नहीं दिखते हैं. इनके नाम 22 लाख रुपये की 2017 मॉडल की एक इनोवा कार व 19 लाख 33 हजार रुपये मूल्य का एक स्कॉर्पियो है. दिनेश चंद्र यादव के पास सोने की चेन व पत्थर जड़ित एक अंगूठी है, जिसका मूल्य तीन लाख रुपये दिखाया गया है. जबकि पत्नी रेणु सिन्हा के पास भी मात्र दो लाख 88 हजार रुपये के ही जेवर हैं. दिनेश के नाम खरीदी गई टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, फर्नीचर सहित रायफल व रिवॉल्वर के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये की संपत्ति दिखायी गई है, जबकि हलफनामे में इनकी पत्नी के पास कीमती पोशाक के अलावे रायफल व रिवॉल्वर के नाम पर चार लाख रुपये की संपत्ति अंकित है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

जमीन खरीदने के शौकीन हैं दिनेश

दिनेश चंद्र यादव के नाम इनके पैतृक गांव इटहरी में 951000 रुपये मूल्य की 1.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. जबकि इटहरी में 19000 वर्ग फीट, सहरसा के बटराहा में 10500 वर्ग फीट, पटना के पाटलिपुत्रा में 1361 वर्ग फीट व सहरसा के पटुआहा में 5700 वर्ग फीट आवासीय भूखंड है. इन सभी आवासीय भूखंडों का बाजार मूल्य तीन करोड़ 34 लाख दो हजार रुपये दर्शाया गया है. इनकी पत्नी रेणु सिन्हा के नाम सहरसा जिले के कहरा अंचल में 2900 वर्ग फीट का आवासीय भूखंड है, जिसका बाजार मूल्य 21 लाख रुपये है.

Exit mobile version