Lok Sabha Elections: पटना. लोकसभा चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मरने नहीं जिंदा रहने की लड़ाई है. देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही हैं. सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान में लालू यादव ने ये बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर फिर केंद्र में मोदी सरकार आई तो संविधान खत्म कर देगी. लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. आरक्षण समाप्त कर देगी. हमें इन्हें जिंदा रखने के लिए मोदी को हराना होगा.
मोदी पुलिस में भी लागू करेंगे अग्निवीर योजना
लालू यादव ने कहा कि अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो युवा बिना नौकरी मर जाएगा. नौजवान बिना रोज़गार मर जाएगा. आम आदमी महंगाई से मर जाएगा और किसान अपना अधिकार मांगते-मांगते मर जाएगा. नफरत और विभाजन अधिक बढ़ जाएगा. लालू यादव ने कहा कि अगर ये सत्ता में वापस आये तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर स्कीम लागू कर देंगे. 10 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी.
संविधान खत्म करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
लालू यादव समेत इंडिया अलायंस इन दिनों पीएम मोदी पर संविधान और आरक्षण खत्म करनेका आरोप लगा रहा है. वहीं मोदी कह रहे हैं कि अगर उन्हें संविधान खत्म करना होता तो 10 साल बहुत थे. फिलहाल विपक्ष इस चुनाव को संविधान बचाओ और संविधान खत्म करनेवालों की लड़ाई बता रहा है. इसी कड़ी में लालू यादव ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर संविधान और आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है.
मोदी छह तो तेजस्वी कर चुके हैं सौ सभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते एक महीने में बिहार के 5 दौरे कर चुके हैं. वो यहां कुल 6 चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. उनके निशाने पर इंडी अलायंस और लालू यादव की पार्टी राजद रहती है. जिसे वो जंगलराज और भ्रष्टाचार की संज्ञा देते आए हैं. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों राजद की ओर से चुनाव प्रचार की कमान तेजस्वी यादव संभाले हैं. बीते 50 दिनों में चुनावी वो रैलियों का शतक भी पूरा कर चुके हैं. तेजस्वी यादव भी पीएम मोदी के हमलों क जवाब पलटकर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते.