Lok Sabha Elections: नवादा. लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शुक्रवार 12 अप्रैल को वारिसलीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा व रोड शो किया जायेगा. वैसे जिले में कई बड़ी सभा होगी. मेसकौर प्रखंड में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सभा होगी. राष्ट्रीय जनता दल की सबसे बड़ी सभा आइटीआइ के मैदान में होगी, जहां पर तेजस्वी यादव के साथ ही लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन के नेता मुकेश सहनी शामिल होंगे. राजद की सभा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है.
सीएम देवी सराय में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अप्रैल को पूर्वाहन 10 बजे चुनाव प्रचार में नवादा जाने के क्रम में बिहारशरीफ के अम्बेडकर चौराहा देवीसराय में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष मे जनसभा को संबोधित करेंगे तथा एनडीए कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस क्रम में जिले के अलावा शहर के जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने नेता का स्वागत एवं अभिनन्दन भी किया जायेगा. यह जानकारी जदयू जिला कार्यालय ने दी है.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
सम्राट चौधरी का बीजूबिगहा में चुनावी सभा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए बीजूबिगहा में वोट मांगने आयेंगे. प्रखंड भाजपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया किया उपमुख्यमंत्री का दर्जनों गावों में पैदल मार्च का प्रोग्राम है. इसके लिए रूट चार्ट उपलब्ध करवा दिया गया है. भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट देने के लिए मेसकौरवासी से आग्रह करेंगे. उपमुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरने के लिए बीजूबिगहा मैदान में हेलीपेड बनाया गया है. कल दो बजे उपमुख्यमंत्री का प्रोग्राम बीजूबीघा में तय किया गया है.