Lok Sabha Elections: बिहार में चौथे चरण की पांच सीटों के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

Lok Sabha Elections: बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बिहार में दरभंगा सहित पांच सीटों पर इस चरण में चुनाव होंगे. नवादा को छोड़ बाकी सभी सीटों पर एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर है.

By Ashish Jha | April 18, 2024 10:07 AM
an image

Lok Sabha Elections: पटना. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों के लिए गुरुवार को अधिसूचना कर दी गयी. इसके साथ ही दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर सुरक्षित, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट के लिए नामांकन शुरू हो गया. इस चरण में सभी पांच सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. इसके लिए 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 अप्रैल तक नाम वापसी कर सकेंगे.

इन पांच सीटों पर होगा मतदान

चौथे चरण की पांचों सीटों में एनडीए की ओर से दरभंगा, उजियारपुर और बेगूसराय में भाजपा के उम्मीदवार होंगे. वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास और मुंगेर की सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे. महागठबंधन में दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में राजद, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस और बेगूसराय की सीट से भाकपा के उम्मीदवार होंगे. एनडीए ने सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं.

कांग्रेस छोड़ सभी ने उम्मीदवार उतारे

दरभंगा लोकसभा की सीट के लिए मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर को भाजपा ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है. यहां राजद ने ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. उजियारपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा व एनडीए के उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले राजद ने राज्य के पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उम्मीदवार घोषित किया है. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए से लोजपा रामविलास की शांभवी चौधरी उम्मीदवार हैं. महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस की झोली में गयी है. कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं.

नवादा को छोड़ सभी सीटों पर सीधा मुकाबला

बेगूसराय की सीट पर एनडीए से केंद्रीय मंत्री भाजपा के गिरिराज सिंह उम्मीदवार हैं. महागठबंधन में यहां से सीपीआइ के अवधेश कुमार राय को प्रत्याशी घोषित किया गया है. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले राजद ने यहां बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को उम्मीदवार बनाया है. इन सभी सीटों में से केवल नवादा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है, बाकी जगहों पर एनडीए का इंडिया से सीधा मुकाबला है.

गोपालजी ठाकुर करेंगे आज नामांकन

दरभंगा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर पहले दिन ही नामांकन करेंगे. उनके नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं. कर्पूरी चौक के पास आयोजित जनसभा में जदयू के संजय झा और लोजपा के चिराग पासवान के भी आने की बात कही जा रही है. भाजपा ने गोपालजी ठाकुर को दूसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.

Exit mobile version