Lok Sabha Elections: पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव का जैसे जैसे चरण आगे बढ़ रहा है बयानबाजी तल्ख होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी के मुद्दे पर एनडीए को एक बार फिर घेरा हैं. रविवार को इस मुद्दे को लेकर उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग बार-बार कहते रहे हैं कि हम जब 17 महीने सरकार में रहे तब हमने 5 लाख नौकरियां तो दी, लेकिन जो 3 लाख नौकरियां हम प्रक्रियाधीन करके आए हैं, उसकी बहाली कब होगी. तेजस्वी ने आशंका जाहिर की है कि नौकरी देने की प्रक्रिया सरकार बदलते ही बंद कर दी गयी है. नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ घोषणा करनी है. इतने दिन हो गए ,लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा है. युवाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
एनडीए सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कई बार सदन में भी इस बात को उठाया था कि लगभग अभी जो कैंसिल हुआ. एक लाख के आसपास बहाली रद्द हो गई. मेरे सरकार से निकलने के बाद जो पेपर लिक हुआ उसकी बहाली जल्द आनी चाहिए और 3 लाख जो हम खुद फाइल पर सभी विभागों की नौकरी प्रक्रियाधीन करके आए हैं, वो कब तक ये लोग बहाल करेंगे, इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है. अब तक इतने दिन हो गए और इस दिशा में काम ही नहीं किया जा रहा है.
भाजपा नेताओं को मांगनी चाहिए माफी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अन्य विभागों की बात छोड़िये, मेरे स्वास्थ्य विभाग में ही लगभग डेढ़ लाख के आसपास बहाली होनी थी. उस बहाली को भी इन लोगों ने रोक रखा है. ये लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं. अभी समझ लीजिए कि साढे तीन चार लाख बहाली जो है, हम लोग प्रक्रियाधीन करके आये हैं. उस पर कम से कम इन लोगों को काम करना चाहिए. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को रोड पर नाक रगड़कर बिहार और भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी का जो वादा किया था, वो नौकरी ये नहीं दे पाये हैं.