संवाददाता, पटना राज्य में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच क्षेत्रों में चुनाव के दौरान कई वीआइपी मतदाताओं ने भी मतदान किया और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुये. इसमें मंत्री बिजेंद्र प्रसाद, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित अन्य कई मंत्री व पूर्व मंत्री शामिल हैं. इस लोकसभा चुनाव के दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल में गौरव गढ़ की बूथ संख्या 138 पर वोट किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया. वहीं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने अपने गांव अररिया संग्राम (झंझारपुर) के राजकीय मध्य विद्यालय में स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी मां के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे. इस चुनाव में लोजपा (रा) चिराग पासवान ने खगड़िया में बेलाही बूथ पर जाकर अपना मतदान किया. साथ ही उन्होंने आम लोगों से वोट देने की अपील की. इन सबके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी सुपौल में मतदान किया, उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है