लोकसभा चुनाव एकपक्षीय होंगे, मिल रहा फीडबैक: संजय झा

संजय झा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव एकपक्षीय होगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:26 AM

संवाददाता, पटना राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में एनडीए की जीत का संकेत देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव एकपक्षीय होंगे, इस बात का हर जगह से फीडबैक मिल रहा है. संजय झा ने यह बातें रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहीं. वहां वे पंचायत अध्यक्षों व जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल संवाद बैठक में शामिल होने के बाद बात कर रहे थे. मुख्यमंत्री की वर्चुअल बैठक के बारे में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों के पंचायत सहित विभिन्न स्तर के नेताओं से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी बात रखी, फिर मुख्यमंत्री ने भी अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में इन पांच में से चार सीटों पर जीत हासिल हुई थी, किशनगंज में इस बार स्थिति बहुत बेहतर हुई है. बड़े अंतर से पार्टी जीत रही है. भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के सवाल पर संजय झा ने इसकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी अब तक वादा किया उसे पूरा किया है. संकल्प पत्र में अच्छी बात यह है कि सोलर इनर्जी के माध्यम से पावर मिलेगा वह ग्रीन इनर्जी होगी और उससे बिजली खपत पर बहुत कम पैसा लगेगा. सबसे बड़ी बात है कि भारत अगले पांच से 10 साल में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था हो जायेगा. इसके साथ ही राजद के घोषणा पत्र के बारे में तेजस्वी यादव के एक करोड़ नौकरियों के बयान पर संजय कुमार झा ने कहा कि पिछली सरकार में तेजस्वी यादव के पास कई विभाग थे. इसमें स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य सहित कई विभाग शामिल हैं, तेजस्वी यादव ने इन विभागों में 17 महीने में कितनी नौकरियां दी हैं?

Next Article

Exit mobile version