11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Poll: नवादा व जमुई के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब, डीएम ने संभाली कंट्रोल रूम की कमान

Lok Sabha Poll: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों के लिए पहले घंटे का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान नवादा के एक बूथ पर ईवीएम में खराबी की सूचना है. वहां मतदान देर से शुरू हुई है.

Lok Sabha Poll: पटना. बिहार में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के तहत चार सीटों पर मतदान जारी है. भीषण गर्मी के बीच बूथों पर वोटरों की लंबी कतार है. पहले एक घंटे का मतदान हो चुका है. मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया की गई. सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से ठीक सात बजे मतदान शुरू हो चुका है. नवादा के एक बूथ और जमुई के दो बूथों को छोड़कर कहीं से भी ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना नहीं आयी है. सभी ईवीएम काम कर रहे हैं.

कंट्रोल रूम की डीएम ने खुद संभाली है कमान

नवादा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा में मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी स्वयं जिला कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर सभी पदाधिकारी और कर्मियों का लगातार मतदान से संबंधित जायजा ले रहे हैं. कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी और और कर्मी विधानसभा बार मतदान केंद्रों से दूरभाष के द्वारा संपर्क कर वहां की स्थिति के बारे में जायजा ले रहे हैं. कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत मतदान के पहले घंटे में दर्ज नहीं की गयी है. कंट्रोल रूप के प्रतिनिधि ईवीएम मशीन में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट मशीन की स्थिति के बारे में सभी मतदान केंद्रों से पल-पल की प्रक्रिया का खबर ले रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

मतदान की प्रक्रिया जारी

नवादा के बूथ संख्या 333 को छोड़कर अभी तक कहीं से ईवीएम खराब होने का संदेश नहीं आया है. नवादा के उर्दू मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 333 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान समय से शुरू नहीं हो पाया है. नवादा के 337 सवईया ताड़ बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. रजौली प्रखंड क्षेत्र में दो बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है, जिसे गढ़ दिवोर पंचायत भवन बूथ संख्या 323 एवं सवैयाटाड़ पंचायत स्थित सिमरतरी उर्दू विद्यालय 337 बूथ संख्या में ईवीएम खराब होने की सूचना है. इसके साथ ही 323 बूथ गढ़ दिबौर पंचायत भवन में भी ईवीएम खराब होने की सूचना.

जमुई में भी कुछ बूथों पर ईवीएम खराब

इसी प्रकार जमुई के बूथ संख्या 469 और शेखपुरा के बूथ संख्या 60 और 68 पर भी ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है. बाकी जगहों पर सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया की जा रही है. जिला कंट्रोल रूम में मीडिया एंड मॉनिटरिंग कमेटी भी काम कर रही है, जो पल-पल की खबरों से अवगत करा रहे हैं. प्रशासन ने खराब ईवीएम को बदल दिया है. अब उन बूथों पर भी मतदान शुरू हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें