Loksabha Election 2024: पटना में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पशुपति पारस ने ऐलान कर दिया है कि वह एनडीए के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के पार्ट थे, हैं और रहेंगे. बिहार के चालीस के चालीस लोकसभा सीट पर हम एनडीए को समर्थन करेंगे. पारस ने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य 400 पार का है.
मीडिया बातचीत मे पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वस्तर का नेता बताते ये विश्वास जताया कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव चुरू हो जाएगा. पिछले लोकसभा चुनाव में हम 40 में से एक सीट हार गए थे, पर इस बार हम चालीस के चालीसों सीट पर जीत हासिल करेंगे. पारस ने कहा कि हमारा पूर्ण समर्थन एनडीए के साथ है.
वहीं जब पशुपति पारस से पूछा गया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसपर उन्होंने कहा कि उन्हे अब एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है और उन्होंने इस्तीफा केवल नैतिक मूल्य के आधार पर दिया था. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दिया गया था, इसलिए केवल नैतिक मूल्य के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया था. बाकी एनडीए या पीएम मोदी से वे कतई नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के समय प्रेस कांफ्रेंस मे भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के जीत के हीं बात की थी.
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: बिहार में 67 साल में बढ़ी साढ़े चार गुना उम्मीदवारों की संख्या