संवाददाता, पटना
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कॉलोनी मोड़ स्थित डीजीपी आलोक राज के आवास से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित एक ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में अपराधियों ने शनिवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार चार की संख्या में अपराधी शोरूम में घुसे और स्टाफ को बंधक बना चार लाख की ज्वेलरी और लगभग 50 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये. अपराधी और सोना लूटने वाले थे, लेकिन एक स्टाफ की बहादुरी ने लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटने से बचा ली. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी चंदन ऑटो मोबाइल के पास स्थित फ्लाइओवर के पास से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा, सदर डीएसपी के साथ कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने की पुलिस व एफएसएल की टीम भी पहुंच गयी. सिटी एसपी ने यह भी बताया कि अपराधी इस ज्वेलरी शोरूम परिसर में 1 मिनट 40 सेकेंड तक घुसे रहे और लूट की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार सभी छह स्टाफ के मोबाइल फोन भी अपराधी लेकर भाग गये. स्टाफ से पुलिस ने की पूछताछ, हुलिया की ली जानकारीश् पुलिस ने स्टाफ से पूछताछ की है. स्टाफ ने चारों अपराधियों का हुलिया बताया. जानकारी के अनुसार चारों अपराधी मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. सूत्रों के अनुसार चारों अपराधी के अलावा बाहर भी दो अपराधी रेकी करने के लिए रखे हुए थे. पुलिस ने स्टाफ का नाम और मोबाइल नंबर नोट किया है. शोरूम के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ग्राहक बन कर घुसे थे चारों अपराधी मिली जानकारी के अनुसार घटना रात आठ से नौ बजे के बीच की है. चारों अपराधी शोरूम के बाहर बाइक लगायी. इसके बाद अंदर ग्राहक बन कर गये. चार लोगों को देख कर स्टाफ ज्वेलरी के बारे में बताने लगे. इतने में एक अपराधी ने हथियार निकाल लिया और सभी स्टाफ को बंधक बना लिया. सभी स्टाफ को एक जगह ले जाकर मोबाइल फोन ले लिया. इधर अपराधी सोना लूट रहे थे. उसी दौरान एक अपराधी से एक स्टाफ भिड़ गया. अपराधी और स्टाफ के बीच मारपीट भी हुई. मामला बढ़ता देख चारों अपराधी बाहर निकले और बाइक लेकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है