पटना में सीमेंट दुकानदार को हथियार दिखाकर लूटे लाखों रुपये और गहने, अपराधियों की तलाश में पुलिस
राजधानी पटना में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को रामकृष्णा नगर थाना के जकारियापुर इलाके में एक दुकान में घुसकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये.
राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत जकारियापुर इलाके में दुकान में घुसकर लूटपाट किया और तीन लाख रुपये लूट कर हथियार चमकाते आराम से फरार हो गए. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दुकानदार के पास रहे चेन और अंगूठी भी लूट ली है. इतना ही नहीं अपराधियों ने जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए.
लाखों की भीषण लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम ने अपराधियों का पता लगाने और घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी है. दिनदहाड़े राजधानी में भीषण लूट की वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. मौके पर एएसपी सदर संदीप सिंह भी पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने तीन लाख रुपये लूट की बात बताई है. दिनदहाड़े लूट की यह वारदात रामकृष्ण नगर थाना के जकरियापुर में देर शाम चार बजे की बताई जाती है.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर सिमेंट दुकानदार से गल्ले की चाबी छीन ली. जबतक दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक हथियारबंद अपराधियों ने गल्ले में रखे 3लाख कैश समेट लिये. जाते-जाते दुकानदार के पास से जेवरात भी उतरवा लिए.
Also Read: बोधगया ब्लास्ट: महाबोधि मंदिर परिसर दहलाने की साजिश रचने वालों को 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा
लूटपाट के बाद हथियार चमकाते अपराधी भागने लगे तब दुकानदार ने शोर मचाया. हालांकि हथियार का भय दिखाकर अपराधी भागने में सफल हो गये. पीड़ित दुकानदार ने इस वारदात की जानकारी रामकृष्ण नगर थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि जकरियापुर में शैलेस कुमार उर्फ पप्पू सिंह की सिमेंट छड़ की दुकान है. शुक्रवार की शाम वह मां अजनाशो ट्रेडर्स दुकान का हिसाब कर गल्ला पर बैठे हुए थे तभी अचानक से दो मोटर साइकिल पर सवार चार युवक आ धमके और हथियार के बल पर पप्पू एवं दुकान के अन्य लोगों को अपने कब्जे में लेते हुए गल्ला में रखा तीन लाख नगद ले लिया.
लूट के दौरान अपराधियों ने पप्पू के गले में डाली गई सोने की चेन और अंगुली की अंगूठी भी उतरवा लिया. अपराधियों को यह पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इस कारण अपराधियों ने जाते समय सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले लिया और फरार हो गये. रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम खां ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में लगे इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
(फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट)