दानापुर में पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

सोमवार को पटना के दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प कर्मी से 15 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त की जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 8:58 PM

पटना में सोमवार को दिन दहाड़े रूपसपुर थाने से महज सौ गज की दूरी पर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख, 8 हजार 620 रुपये भरा थैला झपट कर सगुना मोड़ की ओर फरार हो गया. यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे नेक्शा शोरूम के सामने घटी है. इस संबंध में राजधानी पेट्रोल पंप के कर्मी मुन्नी लाल राय ने स्थानीय थाना में बाइक सवार दो अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

5 लाख 8 हजार रुपये की लूट 

बताया जाता है कि थाने के समीप रामजयपाल मोड़ स्थित राजधानी पेट्रोल पंप के कर्मी कृष्ण कुमार सिंह बाइक चला रहा था और बाइक पर पीछे बैठे कर्मी मुन्नी लाल राय 15 लाख 8 हजार रुपये भरा थैला हाथ में लेकर सगुना मोड़ स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहे थे. जबकि दूसरे बाइक पर पंप कर्मी सोनू कुमार व एक अन्य कर्मी भी साथ जा रहे थे. जैसे ही पेट्रोल पंप के कुछ दूरी संपर्क पथ में नेक्शा शोरूम के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से मुन्नी लाल राय के हाथ से 15 लाख 8 हजार 620 रुपये भरा थैला छीनकर सगुना मोड़ की ओर फरार हो गया.

हाथों से छीना रुपये से भरा थैला 

पेट्रोल पंप कर्मियों ने बाइक सवार बदमाशों से पीछा भी किया तो बदमाशों तेज रफ्तार से सगुना मोड़ की ओर ओझल हो गए. पंप के मैनेजर मधुसून सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे पंप का 15 लाख 8 हजार 620 रुपये भरा थैला में रखकर कर्मी कृष्ण कुमार सिंह व मुन्नी लाल राय एक बाइक से रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे . उनके साथ दूसरे बाइक पर पंप कर्मी सोनू कुमार व एक अन्य कर्मी भी जा रहे थे. जैसे ही पंप से कुछ दूरी पर गए तो पीछे से बाइक सवार हेलमेट पहले हुए दो बदमाशों ने कर्मी मुन्नी लाल राय के हाथ से रुपये भरा थैला छीनकर फरार हो गया.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी अभिनव धीमन व थानाध्यक्ष रामानुज राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गए है. एएसपी व थानाध्यक्ष नेक्शा शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त किया जा सकेंगे. एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी मुन्नी लाल राय, कृष्ण कुमार सिंह , सोनू कुमार समेत एक अन्य कर्मी से थाने में पूछताछ की गई है.

Also Read: MonkeyPox Bihar : मंकी पॉक्‍स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्या है बचने के उपाय
क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी ने बताया कि नेक्शा शोरूम समेत संपर्क में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है , ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त की जा सके. उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करके लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहे है. जल्द ही छिनतई की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करके छिनतई गए पैसे की रिकवरी कर ली जाएगी .

Next Article

Exit mobile version