पीएनबी के सीएससी संचालक से 70 हजार रुपये की लूट

बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के पोखर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक सीएससी संचालक से दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये, मोबाइल एवं लैपटॉप लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:46 AM

बाढ़. बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के पोखर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक सीएससी संचालक से दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये, मोबाइल एवं लैपटॉप की लूट कर ली. उसके बाद हथियार लहराते फरार हो गये. लूट की सूचना भदौर थाना की पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. सीएससी संचालक ने बताया कि वह पीएनबी बैंक का सीएससी कई वर्षों से चला रहा है. शनिवार को वह सीएसपी सेंटर खोल उसके कुछ देर बाद कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नकद 70 हजार रुपये, एक मोबाइल और लैपटॉप हथियार के बल पर लूट लिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि कई बार सीएसपी संचालक व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गये हैं, लेकिन अभी तक नहीं लगा पाये हैं. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलती है या फिर अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरते हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है एवं अनुसंधान जारी है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version