पटना में SP आवास में ड्यूटी करने वाले जवान ही सुरक्षित नहीं, बेखौफ बदमाशों ने मारपीट कर लूटा

पटना में एसपी आवास में ड्यूटी करने वाले जवान को बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने रोका और मारपीट कर उससे लूट की घटना को अंजाम दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2024 11:10 AM
an image

पटना में बदमाशाें का आतंक इस कदर बढ़ा है कि अब एसपी आवास में ड्यूटी करने वाले जवान भी सुरक्षित नहीं हैं. बिहार पुलिस के बीएमपी में कार्यरत जवान समीर कुमार से बदमाशों ने मारपीट की और उनका मोबाइल फोन छीन लिया. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग गये. यह घटना सचिवालय सिंचाई भवन गेट से कुछ दूर आगे घटित हुई.

एसपी आवास पर ड्यूटी करने जा रहे थे, बदमाशों ने मारपीट कर लूटा

बताया जाता है कि पीड़ित जवान दो अगस्त की सुबह एसपी के आवास पर ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही सिंचाई भवन गेट से बिरसा मुंडा की ओर वो बढ़े, वैसे ही दो की संख्या में बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंच गये. उन दोनों ने जवान को रोक लिया और मारपीट करने लगे. मारपीट कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. इस संबंध में जवान समीर कुमार ने सचिवालय थाने में केस दर्ज करा दिया है.

ALSO READ: बिहार में वाहन चालकों पर लगेगा जुर्माना और रद्द होगा लाइसेंस, महीने भर के अंदर करा लें ये काम…

बदमाशों ने पुलिस बन कर किसान से ले ली सोने की चेन व अंगूठी

वहीं पटना के कंकड़बाग थाना से कुछ दूरी पर स्थित साइन हॉस्पिटल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रहे जहानाबाद के पारस बिगहा निवासी किसान अशोक कुमार से अपाची पर सवार दो लोगों ने पुलिस बन कर सोने की अंगूठी व चेन ले लिया. इस संबंध में अशोक कुमार के बयान पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है.

पीड़ित ने बताया पुलिस बनकर पहुंचे थे युवक

पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि उनकी बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था. इसलिए वे जहानाबाद से पटना आये थे. वे पत्थर की मस्जिद चौधरी टोला में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रुके थे. वहां से साइन हॉस्पिटल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस लिखी एक अपाची बाइक से दो युवक पहुंचे. उन लोगों ने खाकी पैंट पहन रखा था और बिहार पुलिस का आइकार्ड दिखाते हुए कहा कि वे उनकी ही सुरक्षा में लगे हैं. इधर स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए अपने अंगूठी व चेन को खोल कर रख लीजिए.

डिक्की में रखा चेन-अंगूठी गायब

पीड़ित ने बताया कि झांसे में आकर उन्होंने चेन व अंगूठी को खोल कर डिक्की में रख लिया. लेकिन उन लोगों के जाने के बाद जब डिक्की खोली तो उसमें दोनों सामान नहीं थे. इसके बाद उन्हें शक हुआ, क्योंकि सोने की चेन व अंगूठी रखने के समय एक ने उनका ध्यान भटकाया था और इसी दौरान दूसरे ने डिक्की से गहना निकाल लिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Exit mobile version