बिक्रम. निबंधन कार्यालय से घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधी हथियार दिखा वेंडर से दो लाख की लूट कर फरार हो गये. घटनास्थल स्थानीय थाना क्षेत्र पांच किमी. दूर है. घटना शुक्रवार शाम के करीब 06 :15 बजे की है. दो बाइक पर आये चार बदमाश पहले रेकी की. निबंधन कार्यालय से ही अपराधी लग गये दतियान-गोरखड़ी मोड़ के पास वेंडर को हथियार के बल पर रुकवाकर बैग में रखे रुपये लूट कर बिहटा की ओर फरार हो गये. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. पीड़ित वेंडर ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग लूट लिया. बैग में लगभग दो लाख नकद रुपये, साथ में 1000 का 55 स्टांप, 500 का 16 स्टांप, 50, 20 व 10 का स्टांप, एटीएम, रजिस्टर सहित अन्य कागजात था. बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित वेंडर ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने निबंधन कार्यालय, बाजार से लेकर घटना स्थल तक सीसीटीवी खंगाला गया.मोकामा में दर्जन भर वाहन चालकों से लूटपाट मोकामा. थाना अंतर्गत बरहपुर एनएच 31 पर दर्जन भर वाहन चालकों से लूटपाट की गयी. यह घटना शुक्रवार रात्रि तकरीबन 11 बजे की है. लाठी-डंडे से लैस दर्जन भर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इसी बीच पुलिस वाहन को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गये. हालांकि इस मामले में पीड़ित चालकों ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है. बरहपुर के पास एनएच पर पानी चढ़ गया है. इसको लेकर चालक वाहनों को धीमी गति में चलाते हैं. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने लूटपाट की. भागने का प्रयास करने वाले चालकों से मारपीट भी की गयी. एक वाहन का लाठी-डंडे से शीशा तोड़ने की सूचना है. बदमाशों ने दूध वाहन को भी निशाना बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है