कैंपस : प्रशिक्षण के नाम पर हो रही लूट : शिक्षक संघ
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को दिये जा रहे छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का विरोध किया है.
संवाददाता, पटना बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को दिये जा रहे छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग में अफसर शाही चरम पर है और पदाधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण के नाम पर लूट हो रही है. इस लूट और अराजकता के विरुद्ध जहां भी शिक्षक विरोध कर रहे हैं, उन शिक्षकों के खिलाफ अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग की यही प्रवृत्ति रही, तो बाध्य होकर राज्य भर में कार्यरत सभी शिक्षक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के सभी कार्यक्रमों से अपने आप को अलग कर लेंगे और संपूर्ण राज्य में शिक्षा विभाग की तानाशाही प्रवृत्ति के विरुद्ध जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. इससे शिक्षा जगत को जो क्षति पहुंचेगी, इसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है