पैक्स चुनाव में हारे उम्मीदवार व समर्थकों ने की गोलीबारी

अगवानपुर पैक्स चुनाव में पराजित होने के बाद उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने विरोधी मतदाताओं को डराने के लिए कई राउंड फायरिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:45 PM
an image

एक गोली व पांच खोखा बरामद

प्रतिनिधि, बाढ़

अगवानपुर पैक्स चुनाव में पराजित होने के बाद उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने विरोधी मतदाताओं को डराने के लिए कई राउंड फायरिंग की. वहीं पिटाई में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के दौरान भगदड़ मच गयी. मौके पर पहुंच पुलिस ने पांच खोखा व एक गोली बरामद किया है. घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है. इस संबंध में जितेंद्र नाथ सिंह के बयान पर अनोज सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं धमकाने का केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में जितेंद्र ने बताया कि ग्रामीण खेत में धान की फसल जमा रहे थे, इसी दौरान पैक्स चुनाव में प्रत्याशी अनोज सिंह पराजित हो गये. इससे गुस्से में आकर उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने राइफल एवं तमंचा लेकर विपक्षी मतदाताओं पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि हमलावरों ने जितेंद्र सिंह के पुत्र सनी कुमार, विशाल कुमार आदि की पिटाई कर दी. पीड़ित का कहना है कि आरोपित ने वोट नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया है. इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. इस बीच आरोपित भाग निकले. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version