कॉपी बनाने के गोदाम में आग से लाखों की क्षति
विजय नगर मुहल्ला में स्थित पेपर मिल में कॉपी बनाने के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है.
प्रतिनिधि, पटना सिटी विजय नगर मुहल्ला में स्थित पेपर मिल में कॉपी बनाने के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका है. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए पटना सिटी और कंकड़बाग से दस यूनिट मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है. घटना अगमकुआं और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई है. आग की तेज लपट व धुआं की वजह से आसपास में भी अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. पटना सिटी के फायर अफसर गयानंद सिंह और कंकड़बाग के अनुमंडल फायर अफसर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि पटना सिटी फायर स्टेशन से चार बड़ी यूनिट और कंकड़बाग से चार यूनिट और लोदीपुर से दो यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. फायरकर्मियों ने बताया कि कागज गोदाम में कागज की कटिंग कर बंडल बना कर रखा गया था. घटना के वक्त दर्जनों श्रमिक बना रहे थे कॉपी : आग कागज के बंडल में पकड लिया. जिस समय आगलगी की घटना हुई, उस समय कारखाना में दर्जनों श्रमिक कॉपी बनाने का कार्य कर रहे थे. आग लगते ही सभी मजदूर सुरिक्षत बाहर निकल आये. धुआं के बीच स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए आग बुझाने की चेष्टा की. इस दौरान आग की लपटें तेज होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की यूनिट एक-एक कर मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.पेपर कारखाना संचालक ने बताया कि आगलगी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई होगी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है