Patna Crime : पहले को छोड़ दूसरे से शुरू किया प्रेम प्रसंग, गुस्से में प्रेमी ने छात्रा को मार दी गोली

पटना के बेऊर थाने इलाके में में बीते दिन छात्रा की हत्या का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर दिया है. छात्रा के प्रेमी सुबोध ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस दबिश के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 9:54 PM

पटना के बेऊर थाने के सिपारा इलाके में 17 अगस्त को छात्रा को गोली मार कर घायल करने के मामले का पुलिस ने पूरी तरह पर्दाफाश कर लिया है. छात्रा के प्रेमी सुबोध ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस दबिश के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गयी. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नालंदा में छापेमारी कर हथियार तस्कर राजा महतो को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल भी बरामद कर ली.

दूसरे प्रेमी ने पहले की कर दी थी बेइज्जती 

हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल सुबोध ने राजा महतो से ही ली थी. बताया जाता है कि प्रेमी सुबोध छात्रा से प्यार करता था. लेकिन हाल के दिनों में छात्रा का कोचिंग के ही एक शिक्षक विकास से प्रेम प्रसंग चलने लगा. इसका सुबोध ने जब विरोध किया तो छात्रा व नये प्रेमी विकास ने उसकी बेइज्जती कर दी. इससे गुस्से में आकर सुबोध ने घटना को अंजाम दे दिया. लेकिन जब पुलिस ने दबिश दी तो उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

आरोपित ने कोर्ट में किया था सरेंडर 

बेऊर थाने में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि इस को अंजाम देने वाले युवक सुबोध ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और जिसने उसे हथियार उपलब्ध कराया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल भी बरामद कर ली गयी है.

Also Read: गोपालगंज और छपरा के शराब तस्करों में गैंग वॉर, कई राउंड चली गोलियां, एक को लगी गोली
छात्रा किसी और से करने लगी थी प्यार 

सिटी एसपी ने बताया कि सुबोध पहले छात्रा से प्रेम करता था. लेकिन हाल के दिनों में छात्रा निजी शिक्षक विकास के साथ प्यार करने लगी थी. इससे खफा होकर सुबोध ने छात्रा को गोली मार दी थी. सिटी एसपी ने बताया कि सुबोध पर बेऊर थाने में पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि राजा महतो पर भी नालंदा में तीन मामले दर्ज हैं. इस मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही चार्जशीट दायर कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version