Patna News: पटना के पिपलावा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 22 वर्षीय युवक विपिन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विपिन कुमार की पहचान बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया है, और मामले की जांच में जुट गई है. इस हत्या ने पटना में अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद होने वाली हिंसा के एक और मामले को उजागर किया है, जिससे स्थानीय समाज में तनाव बढ़ गया है.
एक साल पहले युवक ने किया था प्रेम विवाह
विपिन कुमार ने लगभग एक साल पहले अपनी पसंद के मुताबिक लव मैरिज की थी. इसके बाद, विपिन और उसके परिवार ने पिपलावा गांव को छोड़कर पटना में बसने का निर्णय लिया था. विपिन एक बढ़ई का काम करता था और अपनी मेहनत से परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. मृतक के भाई नवीन कुमार के अनुसार, विपिन को 30 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर से बुलाया और उसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों ने 31 जनवरी को बेउर थाने में विपिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और 1 फरवरी को विपिन का शव बकुवा गांव में बरामद कर लिया.
ये भी पढ़े: फरार आरोपी मोनू की संपत्ति कुर्की की तैयारी, दूसरा आरोपी सोनू गिरफ्तार
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार के अनुसार, अपराधियों ने विपिन को दो गोलियां मारी हैं, एक गोली उसकी दाहिनी आंख में और दूसरी गोली सिर में. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के दो खोखे भी बरामद किए हैं, जो इस बात का संकेत देते हैं कि हत्या योजना के तहत की गई हो सकती है. पुलिस ने एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को पटना एम्स भेजा गया है.