Loading election data...

बिहार में घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो उज्ज्वला कनेक्शन पर दिखा असर, आधे हो गये सिलेंडर के उठाव

सार्वजनिक तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में की गयी बढ़ोतरी से आम लोगों की परेशानी बढ़ी है. सामान्य और ग्रामीण उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारियों को भारी रकम देकर सिलेंडर लेना एक चैलेंज से कम नहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 7:12 AM

सुबोध कुमार नंदन,पटना : सार्वजनिक तेल कंपनियों की ओर से एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में की गयी 50 रुपये की बढ़ोतरी ने किचेन का बजट बिगाड़ दिया है. अब 1048 रुपये में एलपीजी सिलिंडर खरीदना सामान्य और ग्रामीण उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

मार्च महीने के प्रथम दो सप्ताह में गैस की औसतन बिक्री

बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ रामनरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मार्च महीने के प्रथम दो सप्ताह में गैस की औसतन बिक्री पिछले महीने से 30 फीसदी ज्यादा रही, लेकिन दाम बढ़ने के बाद अंतिम सप्ताह में एलपीजी सिलिंडर का उठाव काफी कम हो गया है. सामान्य एलपीजी में 25% तक और उज्ज्वला कनेक्शन में तो 50% तक उठाव कम हो गया है.

बिहार में 206 लाख एलपीजी के ग्राहक :

मालूम हो कि राज्य में सार्वजनिक तेल कंपनियों के लगभग 206 लाख एलपीजी के ग्राहक हैं. इनमें 15.05 लाख पटना जिले में हैं. वहीं, राज्य में लगभग 16.13 लाख ग्राहक उज्ज्वला के लाभार्थी हैं.

Also Read: बिहार MLC चुनाव: मतदान आज, NDA-महागठबंधन में सीधी टक्कर! जानिये किस क्षेत्र में उतरे कितने प्रत्याशी
गांवों में कम हुआ है उठाव

इस वक्त ग्रामीण इलाकों में जलावन उपलब्ध होने के साथ रिन्यूएबल एनर्जी का प्रयोग बढ़ने के कारण ग्रामीण इलाके में उज्ज्वला योजना कनेक्शन का उठाव कम हुआ है.

वीणा कुमारी, मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड), इंडियन ऑयल कारपोरेशन

मार्च में सिलिंडर की बिक्री में कमी

जहां एक सप्ताह पहले एक एजेंसी पर डिलिवरी ब्वाय 25 से 30 सिलिंडर की डिलिवरी घरों में देता था. फिलहाल हर रोज यह डिलिवरी 15 से 20 के स्तर पर पहुंच गयी. फरवरी की तुलना में मार्च की सेल के आंकड़े में कमी दर्ज की गयी है. फरवरी में 91.33 लाख सिलिंडर का सेल हुआ था, जबकि 22 मार्च तक यह आंकड़ा 82.32 लाख तक रहा.

एक नजर में (एलपीजी प्रति सिलिंडर की कीमत रुपये में)

  • 22 मार्च 2022- 1048

  • एक मार्च 2022 -998

  • फरवरी 2022 -998.00

  • जनवरी 2022 -998.00

  • दिसंबर 2021 -998.00

  • नवंबर 2021- 998.00

  • अक्तूबर 2021- 998.00

  • सितंबर 2021- 983.00

  • अगस्त 2021- 958.00

  • जुलाई 2021- 933.00

  • जून 2021- 907.50

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version