Lpg Gas Price: हर सप्ताह LPG गैस सिलिंडर की कीमत में होगा बदलाव ? जानें क्या है सच
Lpg gas cylinder news today: सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियां अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर(lpg gas cylinder) की कीमत की समीक्षा करेंगी. समीक्षा में सिलिंडर की कीमत (lpg gas cylinder price) घटाने या बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. जब इस वायरल खबर की जांच हुई तो पता लगा, यह पूरी तरह से फर्जी है.
Lpg gas cylinder news today: सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियां अब हर सप्ताह एलपीजी सिलिंडर(lpg gas cylinder) की कीमत की समीक्षा करेंगी. समीक्षा में सिलिंडर की कीमत (lpg gas cylinder price) घटाने या बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा. जब इस वायरल खबर की जांच हुई तो पता लगा, यह पूरी तरह से फर्जी है.
पीआईबी की टीम ने वायरल खबर की पड़ताल की और पता लगाया कि खबर फर्जी है. पीआईबी की टीम ने ट्वीट कर बताया कि भारत सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में प्रतिदिन या सप्ताह में बदलने का कौई फैसला नहीं लिया है.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले एलपीजी सिलिंडर की कीमत माह में एक बार तय होती रही है. तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें, तो यह प्रावधान कंपनी को हो रहे घाटे को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है. मालूम हो दिसंबर माह दो बार एलपीजी सिलिंडर(lpg cylinder) की कीमत बढ़ी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan