51 जोड़े का सामूहिक विवाह करायेगा मां वैष्णो देवी सेवा समिति
मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 14 जुलाई को 51 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. यह जानकारी समिति की बैठक में सचिव कन्हैया अग्रवाल ने दी. अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा विगत 15 वर्षों में अब तक 539 विवाह सफलतापूर्वक कराये गये हैं.
पटना. मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 14 जुलाई को 51 जोड़े का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. यह जानकारी समिति की बैठक में सचिव कन्हैया अग्रवाल ने दी. अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा विगत 15 वर्षों में अब तक 539 विवाह सफलतापूर्वक कराये गये हैं. इसके अलावा समिति द्वारा संचालित मां ब्लड बैंक से 25 मार्च तक 11 हजार चौबीस यूनिट रक्त जरूरतमंदों को दिये गये हैं.
इसके साथ ही समिति ने अपने प्रयास से 45 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट करवाकर उन्हें नयी जिंदगी दी है. मौके पर अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बताया कि समिति द्वारा डेड बॉडी को बर्निंग घाट पहुंचाने के लिए मुक्ति रथ भी चलवाया जा रहा है, जिसका लाभ समाज के जरूरतमंद लोग ले रहे हैं. सिंह ने बताया कि साथ ही समिति द्वारा डेड बॉडी फ्रीजर भी जरूरतमंदों को दिया जा रहा है.
इसके साथ ही अब तक 50 से अधिक लोगों का नेत्रदान करवाया गया, जिससे 100 लोगों के जीवन मे उजाला आया है. अध्यक्ष ने बताया कि जरूरतमंद लड़के और लड़की की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक व लड़के की उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समिति में समाज के युवा वर्ग को भी समिति के साथ अधिक संख्या में जोड़ा जाये. बैठक में कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया सहित अधिक संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.