12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव से मशीन भारी हो गयी, वोट कहां गया पता नहीं चलता: हुड्डा

पटना के सदाकत आश्रम के मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती मनायी गयी

– पटना के सदाकत आश्रम के मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती मनायी गयी

संवाददाता, पटना

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मानव से भारी मशीन हो गयी है. मशीन में पता नहीं लग सकता है कि वोट कहां गया. पटना के सदाकत आश्रम के मैदान में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती में श्री हुड्डा ने कहा कि वे कुशल प्रशासक थे. श्रीबाबू ने सामाजिक समानता और धर्मनिरपेक्षता के लिए काम किया. आधुनिक बिहार की आधारशिला रखी. उनके कार्यकाल में ही रिफाइनरी खुली. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हुए. फोर फाउंडेशन के बड़े अर्थशास्त्री ने तब कहा था कि सबसे कुशल प्रशासक बिहार का है. अर्थव्यवस्था में बिहार तब दूसरे स्थान पर था. श्रीबाबू ने सामाजिक न्याय के लिए जमींदारी उन्मूलन किया.

हरियाणा में लोगाें की राय कुछ और थी, मशीन से कुछ और हुआ: आनंद शर्मा

पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि इतिहास झुठला देंगे, उनको कह देना चाहते हैं कि इतिहास बदला नहीं जाता. इतिहास बदलने वाले खुद मिट जाते हैं. कहा कि हरियाणा चुनाव में लोगों की राय कुछ और थी, मशीन से कुछ और हुआ और नतीजा कुछ और ही निकला. हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री जननेता नहीं हैं. श्री शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ने वंचितों को अधिकार दिलाये. देवघर के मंदिर में दलितों को प्रवेश कराया.

दिल्ली में बैठे लोग इतिहास मिटाना चाहते हैं: मोहन प्रकाश

बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि जिन लोगों के हाथ में आज मुल्क है, वे आजादी के मूल्यों के विपरीत काम कर रहे हैं. कॉलेजों में स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ता मनाएं. जगह-जगह सेमिनार करें, क्योंकि दिल्ली में बैठे लोग इतिहास मिटाना चाहते हैं.

श्रीबाबू ने अपनी जाति के जमींदारों के खिलाफ जमींदारी उन्मूलन किया: अखिलेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रीबाबू ने अपनी जाति के जमींदारों के खिलाफ जमींदारी उन्मूलन किया. भूमिहारों की आबादी चार फीसदी थी और उनके पास 52 प्रतिशत जमीन थी. कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट हो रही है. कांग्रेस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. आगे भी अभियान जारी रहेगा.

कार्यक्रम को सांसद तारिक अनवर, प्रो रामजतन सिन्हा, शकील अहमद खां, सह प्रभारी शाहनवाज आलम, सुशील कुमार पासी, डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी, चंदन यादव, लालबाबू, कृपानाथ पाठक, विधायक डॉ अजय कुमार, विधायक नीतू सिंह, जयशंकर प्रसाद, गरीब दास, अजय निषाद ने भी संबोधित किया. मंच संचालन विधान पार्षद समीर सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें