Loading election data...

कैंपस : सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

गंगा देवी महिला कॉलेज के सहयोग से पटना पीडब्लू ओनलीआइएएस फिजिक्स वाला पर केंद्रित एक सेमिनार का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:35 PM

संवाददाता,पटना गंगा देवी महिला कॉलेज के सहयोग से पटना पीडब्लू ओनलीआइएएस फिजिक्स वाला पर केंद्रित एक सेमिनार का आयोजन किया. यह सेमिनार यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी को लेकर था. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं को तैयारी को लेकर जानकारी मिलती है. अतिथि वक्ता बरुण और अंशुमन ने छात्राओं को यूपीएससी और बीपीएससी का विवरण पाठ्यक्रम, अनुसूची, दृष्टिकोण जीएस, रणनीति और योजना तैयार कर परीक्षा आदि पर चर्चा की. सवाल जवाब राउंड में छात्राओं ने तैयारी से जुड़े कई सवालों को पूछा. इधर संस्कृत संभाषण कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं ने सरल भाषा में स्व-परिचय देने का अभ्यास किया. छात्राओं ने संस्कृत के छोटे छोटे वाक्यों के माध्यम से संस्कृत भाषा को बोलने का प्रयास किया. इस संभाषण सत्र में संस्कृत के साथ- साथ अन्य विषयों से जुड़ीं 22 छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ रागिनी वर्मा ने भी उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया. डॉ विधु बाला ने प्रशिक्षक डॉ मुकेश कुमार ओझा और छात्राओं का धन्यवाद- ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version